IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. टीम इंडिया के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इंजर्ड होकर मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह बल्लेबाजी नहीं कर सकेंगे. इतना ही नहीं, सुंदर अब तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.
वाशिंगटन सुंदर कब करेंगे वापसी?
साइड स्ट्रेन से उबरने में सुंदर को समय लगेगा और वह 14 जनवरी को होने वाले दूसरे वनडे और 18 जनवरी को होने वाले तीसरे वनडे से बाहर रह सकते हैं. यानी ऋषभ पंत के बाद वाशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं. पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है, जबकि सुंदर को लेकर बीसीसीआई की ओर से अभी आधिकारिक अपडेट आना बाकी है.
वनडे सीरीज में आराम के बाद सुंदर 21 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में पूरी तरह फिट होकर वापसी करने की कोशिश करेंगे. इसके बाद उन्हें अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी टीम इंडिया के लिए खेलना है.
वाशिंगटन सुंदर का करियर
वाशिंगटन सुंदर इस समय टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट मैचों में 36 विकेट, 28 वनडे मैचों में 29 विकेट और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51 विकेट लिए हैं.

