इशान किशन को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्या बोला जाता है ? दुबे ने खोला राज

इशान किशन को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्या बोला जाता है ? दुबे ने खोला राज
इशान किशन ने रायपुर टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन किया. (Photo: Getty)

Story Highlights:

दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर इशान किशन ने मचाया धमाल

शिवम दुबे ने ड्रेसिंग रूम में इशान किशन का नाम बताया ‘पॉकेट ब्लास्ट’

टीम इंडिया में दो साल बाद वापसी करने वाले इशान किशन ने बल्ले से बवाल काट दिया. इशान किशन ने दूसरे टी20 मैच में 32 गेंदों में 76 रन कूटे तो चारों तरफ उनकी चर्चा है. इस बीच टीम इंडिया के ही धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दुबे ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इशान किशन का टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्या नाम है. 

वो एक बेहतरीन लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं. हम सभी ड्रेसिंग रूम में उनको पॉकेट ब्लास्ट का नाम देकर बुलाते हैं. उसकी बैटिंग बहुत तगड़ी है और जिस तरह से घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपना खेल दिखाया, उससे वो टीम में रहने के हकदार हैं. वो जानता है की वो अपने टाइम पर क्या कर सकता है. वो अपने क्रिकेट को काफी एन्जॉय कर रहा है. 


इशान किशन की दो साल बाद वापसी 


इशान किशन की बात करें तो इस सीज़न सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर गरजा. इशान की कप्तानी में झारखंड ने नया सिर्फ सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का खिताब जीता. बल्कि इशान किशन ने 57.44 की शानदार औसत से सबसे ज़्यादा 517 रन बनाए. इसके बाद से ही उनका नाम टीम इंडिया में आने की चर्चा होने लगी थी. वह साल 2023 के अंत से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. 

एमएस धोनी ने IPL 2026 के लिए प्रैक्टिस की स्टार्ट, नेट सेशन के वीडियो वायरल

इशान को किसकी जगह मिला मौका?


इशान किशन की अब टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है और उन्होंने इस सीरीज़ से पहले भारत के लिए साल 2023 के अंत में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. ईशान अब तक भारत के लिए 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 880 रन बना चुके हैं. तिलक वर्मा के इंजर्ड होने के चलते उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी का मौका मिला है.

'दुनिया को पता चल गया', सूर्यकुमार की फॉर्म पर शिवम दुबे ने जानें क्या कहा ?