न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान? सामने आई अपडेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान? सामने आई अपडेट
भारत के लिए एक वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

IND vs NZ : 11 जनवरी 2026 से भारत vs न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत

IND vs NZ : वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी

IND vs NZ : साल 2026 का आगाज टीम इंडिया वनडे सीरीज से करेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. इसके लिए वनडे टीम इंडिया का ऐलान कब होगा, तारीख भी सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 3 जनवरी को वनडे टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.

रोहित और कोहली का धमाल

वनडे टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले में 75 रन की पारी खेली थी. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले मैच में उन्होंने 155 रन की बेहतरीन पारी खेली. अब रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी इसी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.

वहीं विराट कोहली भी रनों का अंबार लगा रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने दो शतक लगाए थे. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में 131 और 77 रन की पारियां खेलीं. कोहली और रोहित अब 2027 वर्ल्ड कप को लेकर पूरी तरह तैयार और फिट दिखाई दे रहे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल :- 

दिन स्थान समय 
रविवार, 11 जनवरी 2026 बीसीए स्टेडियम, कोटाम्बी, वडोदरा 1:30 PM
बुधवार, 14 जनवरी 2026 निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट 1:30 PM
रविवार, 18 जनवरी 2026 होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर 1:30 PM

 

RCB के एक और स्टार ने VHT में काटा बवाल, 18 चौके और एक छक्के के दम पर ठोका शतक