IND vs NZ: कीवी टीम में 'भारतीय खिलाड़ी', हाथ पर रजनीकांत का डायलॉग, मां नर्स-पिता रेडियोग्राफर, अब 2 साल बाद खेलने का मौका

IND vs NZ: कीवी टीम में 'भारतीय खिलाड़ी', हाथ पर रजनीकांत का डायलॉग, मां नर्स-पिता रेडियोग्राफर, अब 2 साल बाद खेलने का मौका
आदित्य अशोक लेग स्पिन बॉलिंग कराते हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

आदित्य अशोक का परिवार तमिलनाडु से न्यूजीलैंड शिफ्ट हुआ था.

आदित्य अशोक लेग स्पिन बॉलिंग करते हैं.

आदित्य अशोक को जून 2025 में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया.

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय मूल के खिलाड़ी आदित्य अशोक को खिलाया. यह इस खिलाड़ी का दो साल बाद पहला वनडे मुकाबला रहा. आदित्य अशोक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जिन्होंने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए दो वनडे व एक टी20 मैच खेला है. वे 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप से सुर्खियों में आए थे और इसके बाद से लगातार उनका ग्राफ ऊपर की तरफ गया है. उन्हें जून 2025 में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया था.

आदित्य लेग स्पिनर हैं और गेंदों को तेजी से टर्न और स्किड कराने की काबिलियत रखते हैं. 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में इसी के बूते उन्होंने पहचान बनाई थी. उन्हें ईश सोढ़ी और एजाज पटेल के बाद कीवी टीम के अगले स्पिनर के तौर पर देखा जा रहा है. वे कुछ साल पहले ही टीम का नियमित हिस्सा बन जाते मगर पीठ सर्जरी के चलते करियर में अवरोध किया. दिसंबर 2023 के बाद एक साल तक वे खेल नहीं पाए.

आदित्य अशोक का तमिलनाडु से है कनेक्शन

 

आदित्य का परिवार तमिलनाडु के वेल्लोर का रहने वाला है. वे जब चार साल के थे तब उनके माता-पिता न्यूजीलैंड चले गए थे. वहां पर ऑकलैंड में रहने लगे. उनके पिता स्टारशिप अस्पताल में रेडियोग्राफर हैं जबकि मां सिटी हॉस्पिटल में नर्स हैं. आदित्य के पिता भी पहले क्रिकेटर ही थे. ऑकलैंड में स्कूली क्रिकेट में कमाल करते हुए आदित्य आगे बढ़े.

आदित्य के हाथ पर रजनीकांत का डायलॉग

 

आदित्य पिछले साल जब भारत आए थे तब उन्होंने चेन्नई में सुपर किंग्स एकेडमी में ट्रेनिंग की थी. यहां उन्होंने स्पिन बॉलिंग पर काम किया था. वे चाहते हैं कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने का मौका मिले. आदित्य रजनीकांत के फैन हैं. उन्होंने इस सुपरस्टार अभिनेता की फिल्म पडयप्पा के एक डायलॉग को अपने गेंदबाजी वाले हाथ पर लिखा रखा है. उन्होंने लिखाया है, "En vazhi thani vazhi" इसका मतलब है मेरा अंदाज अलग है. इस टैटू के जरिए आदित्य तमिलनाडु से अपने संबंध को बनाए हुए हैं. साथ ही रजनीकांत के प्रति सम्मान को भी दर्शाया.