who is Kristian Clarke: भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पेस बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस्टियन क्लार्क का डेब्यू करा रही. कीवी टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने मैच से एक दिन पहले ही इस बारे में जानकारी दे दी थी. उन्होंने कहा था कि क्लार्क ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था. उनके लिए अच्छा मौका है. पर कौन हैं क्रिस्टियन क्लार्क जो पहली बार भारत आए हैं और उन्हें वडोदरा में पहले ही मैच से खेलने का मौका मिल रहा है.
क्लार्क 24 साल के पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट में काफी उम्मीदों से देखा जा रहा है. उन्होंने 2022 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था. इसके बाद से उनके खेल में सुधार और विकास दिखा है. पिछले कुछ महीनों में न्यूजीलैंड की टीम तेज गेंदबाजों की चोटों से परेशान है. इस वजह से क्लार्क को स्क्वॉड में शामिल किया गया. भारत दौरे से पहले वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी चुने गए थे. फिर वेस्ट इंडीज के साथ टेस्ट सीरीज में भी चोटों की वजह से उनका सेलेक्शन हुआ. लेकिन वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए.
क्लार्क 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे. ये वही टूर्नामेंट था जिसमें भारत प्रियम गर्ग की कप्तानी में खेला था और उसे फाइनल में हार मिली थी. इस टूर्नामेंट में क्लार्क न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ ऑलराउंडर खेल दिखाया था. तब उन्होंने 25 रन देकर चार विकेट लिए थे. फिर 10वें नंबर पर आकर नाबाद 46 रन बनाए. यह अंडर 19 वर्ल्ड कप में 10वें नंबर के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है.
क्लार्क अभी तक 28 फर्स्ट क्लास मैच में 79 विकेट लेने के साथ 928 रन बना चुके हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में 52 विकेट, 373 रन और 22 टी20 मैचों में 24 विकेट व 61 रन बनाए हैं. उन्होंने हाल ही में शतक लगाया था.

