इशान किशन पर मैच के बीच क्यों गुस्साए कप्तान सूर्यकुमार यादव? खुद दिया ये बयान

इशान किशन पर मैच के बीच क्यों गुस्साए कप्तान सूर्यकुमार यादव? खुद दिया ये बयान
इशान किशन और सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाई

दूसरे टी20 में भारत ने 209 रन का लक्ष्य 15.2 ओवर में हासिल किया

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया 2-0 से आगे हो चुकी है. टीम इंडिया के लिए दूसरे टी20 मैच में 32 गेंदों पर 76 रन की विस्फोटक पारी खेलकर वापसी करने वाले इशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 82 रन की तूफानी पारी खेली. इससे टीम इंडिया ने 209 रन के लक्ष्य को बौना साबित करते हुए 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. अब जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया कि मैच के दौरान उन्हें इशान किशन पर क्यों गुस्सा आ रहा था.

मैं नहीं जानता कि उसने दोपहर के लंच में क्या खाया था, लेकिन मैंने कभी भी छह रन पर दो विकेट गिरने के बाद पावरप्ले का अंत 60 रन पर होते नहीं देखा. हम बस यही चाहते थे कि हमारे बल्लेबाज़ खुद को पूरी तरह से एक्सप्रेस कर सकें. मुझे गुस्सा आ रहा था कि पावरप्ले में वह मुझे स्ट्राइक नहीं दे रहा था, लेकिन बाद में मैं कंडीशन को संभालने में कामयाब रहा.

सूर्या का खत्म हुआ 23 पारियों और सवा साल से चला आ रहा इंतजार, ठोकी फिफ्टी


सीरीज जीतने कब उतरेगी टीम इंडिया ?


टीम इंडिया की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह उसकी आखिरी सीरीज़ है. इस सीरीज़ में टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. पहले मैच में अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह का बल्ला गरजा, तो दूसरे मैच में इशान किशन ने दो साल बाद वापसी करते हुए सबका दिल जीत लिया. इशान के वापस आने से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर अब और मज़बूत नज़र आ रहा है. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सीरीज़ का तीसरा टी20 मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज करके 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.

'क्या मैं टीम इंडिया में खेलने के काबिल हूं', इशान ने अपनी वापसी का खोला राज