इशान किशन भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंतिम टी20 खेलेंगे या नहीं? इंजरी पर आई बड़ी अपडेट

इशान किशन भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंतिम टी20 खेलेंगे या नहीं? इंजरी पर आई बड़ी अपडेट
India's star batter Ishan Kishan in this frame. (Getty)

Story Highlights:

इशान किशन ने टीम इंडिया में दो साल बाद वापसी की

इशान चौथे टी20 मैच में इंजरी के कारण नहीं खेल पाए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान वापसी करने वाले इशान किशन ने अपने बल्ले से सबका दिल जीत लिया. दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी करते हुए इशान ने दूसरे टी20 मैच में 32 गेंदों में 76 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को एकतरफा जीत दिलाई थी. लेकिन चौथे टी20 मैच से बाहर होने के बाद अब अंतिम टी20 मैच खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बड़ा अपडेट दिया है.

इशान किशन आने वाला मैच खेल सकते हैं और वह पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. लेकिन आखिरी निर्णय मैच से पहले फिजियो की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा.

इशान किशन का करियर और वापसी

इशान किशन साल 2023-24 के साउथ अफ्रीका दौरे पर बीच में ही टीम से बाहर हो गए थे. इसके बाद राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हटाया गया. लेकिन इशान किशन ने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाते हुए दो साल बाद टी20 टीम इंडिया में वापसी की और खुद को साबित किया.

इशान किशन अब तक भारत के लिए 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 908 रन बनाए हैं. अब वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें :-