न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 88 रन से करारी शिकस्त दी. कीवी टीम ने पहले खेलते हुए डेन क्लीवर (78) के नाबाद अर्धशतक के बूते चार विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर आयरलैंड को 91 रन के स्कोर पर ही समेट दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी और माइकल ब्रेसवेल ने तीन-तीन विकेट लिए. इस दौरे पर कमाल करने वाले ब्रेसवेल ने इस मुकाबले में भी एक गजब का काम किया. उन्होंने हैट्रिक ली. माइकल ब्रेसवेल ने केवल पांच ही गेंद डालीं और इनमें भी हैट्रिक ली. आयरिश टीम के आखिरी तीन विकेट उनके ही हिस्से आए. उनके इन विकेटों के लिए पांच ही रन खर्च किए.
पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड को युवा ओपनर फिन एलन ( 20 गेंद 35 रन) ने तूफानी शुरुआत दी. उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए और मार्टिन गप्टिल के साथ 26 गेंद में 44 रन जोड़ दिए. वे जॉश लिटिल के शिकार बने. गप्टिल 11 रन बना सके. लेकिन दूसरा टी20 मुकाबला खेल रहे डेन क्लीवर ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर 53 रन जोड़े. क्लीवर ने 55 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके व चार छक्के लगाए. फिलिप्स ने 16 गेंद में दो छक्के व एक चौका लगाया. इससे न्यूजीलैंड ने 179 रन बनाए. आयरिश टीम की तरफ से क्रेग यंग और जॉश लिटिल को दो-दो विकेट मिले.
स्टर्लिंग के जाते ही ढह गया आयरलैंड
ब्रेसवेल ने रचा इतिहास
माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के तीसरे बॉलर है जिन्होंने पुरुष टी20 मुकाबले में हैट्रिक ली हैं. उनसे पहले जैकब ऑरम ने 2009 में श्रीलंका और टिम साउदी ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी. ब्रेसवेल पहले पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक ली है. यह उनके करियर का दूसरा ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबला है. उन्होंने मार्क अडेयर, बैरी मैकार्थी और क्रेग यंग को चलता किया.