न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड (Ireland) पहुंची है. लेकिन पहले ही मैच में कीवी टीम ने ऐसा धमाल मचाया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने दूसरी पारी में अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया. डबलिन में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवरों में 305 रन ठोक जीत दर्ज कर ली. कीवी टीम को आखिरी ओवर में 20 रन की दरकार थी. ऐसे में माइकल ब्रेसवेल ने आखिरी के 5 गेंद पर चौका, चौका, छक्का, चौका और छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी. यानि आखिरी 5 गेंद पर ब्रेसवेल ने 24 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे.
पहली बार हुआ ऐसा
बता दें कि वनडे क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है जब 50वें ओवर में किसी टीम ने 20 से ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल की है. ब्रेसवेल ने क्रेग यंग को 5 गेंद पर 24 रन ठोके. यंग को पूरे मैच की 9.5 ओवरों में 78 रन पड़े. बता दें ब्रेसवेल ने 82 गेंद पर 127 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 10 चौके और 7 छक्का शामिल रहे. ब्रेसवेल के अलावा मार्टिन गप्टिल ने 61 गेंद पर 51 रन की पारी खेली थी.
120 पर ढेर हुई आधी टीम
300 रन की पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और टीम ने 120 रन के कुल स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए. गप्टिल के 51 रन को छोड़कर कोई और बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. लेकिन ब्रेसवेल के तूफान ने अंतिम ओवर में मैच को पलट डाला. आयरलैंड की टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड को जीत हासिल करने के लिये आखिरी ओवर में 20 रन की दरकार थी जबकि आयरिश टीम को सिर्फ एक विकेट चाहिये था या फिर 20 रन बचाने में कामयाब होना था.
4,4,6,4,6
ब्रेसवेल ने 50वें ओवर में क्रेग यंग की पहली दो गेंद पर चौका लगाया तो वहीं पर तीसरी गेंद को मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिये भेज दिया. चौथी गेंद पर ब्रेसवेल ने लेग साइड पर चौका मारा और पांचवीं गेंद को लान्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेजकर टीम को जीत दिला दी.