आयरलैंड (Ireland) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टैक्टर (Harry Tector) ने शानदार शतकीय पारी खेली. टेक्टर ने 109 गेंदों पर अपना शतक बनाया. 113 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. यह किसी भी आयरिश बल्लेबाज की न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वोच्च वनडे पारी है. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जड़े. हैरी टेक्टर ने पिछले सात पारियों में छह बार 50 का आंकड़ा पार किया है.
नील ओ ब्रायन का रिकॉर्ड तोड़ा
हैरी टैक्टर न्यूजीलैड के खिलाफ शतक जड़ने वाले दूसरेआयरिश खिलाड़ी बने. टेक्टर से पहले नील ओ ब्रायन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ ओ ब्रायन ने 109 रन बनाए जबकि हैरी टेक्टर ने 113 रन बनाकर कीवी टीम के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर की उपलब्धि अपने नाम की.
सात पारियों में जड़ा पांच अर्धशतक और एक शतक
हैरी टेक्टर ने पिछली सात पारियों में छह फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं. इनमें पांच फिफ्टी और एक सेंचुरी शामिल हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जड़े. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेक्टर ने 53, 54* और 52 रनों की पारी खेली. वेस्ट इंडीज से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए तीन मुकाबले में दो अर्धशतकीय पारी खेली. जिम्बाब्वे के खिलाफ टेक्टर ने 50, 55 और 13* रन बनाए.
मिल सकता है आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट
हैरी टेक्टर ने हाल ही में भारत के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज में भी अच्छा खेल दिखाया था. उनके कुछ शॉट्स ने तो सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या को भी काफी प्रभावित किया था. उन्होंने टेक्टर की तारीफ में कहा था, ‘हैरी टेक्टर ने कुछ शानदार शॉट लगाए और जाहिर तौर पर वह 22 साल के हैं. मैंने उन्हें एक बल्ला भी दिया है, इसलिए हो सकता है कि वह कुछ और छक्के लगा सकें और शायद आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल कर लें. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मुझे यकीन है कि वह न केवल आईपीएल में, बल्कि दुनिया की सभी टी20 लीगों में अपनी छाप छोड़ सकते हैं.'
छोटे से करियर में छोड़ी छाप
हैरी टेक्टर 22 वर्षीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज है. अभी तक उन्होंने आयरलैंड के लिए 21 वनडे मैचों में 46.05 की औसत से कुल 783 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक और एक शतक देखने को मिले. वहीं, 34 T20I मुकाबलों में वह 26.79 की औसत और 133 के स्ट्राइक रेट से कुल 643 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में वह 3 फिफ्टी लगा चुके हैं.