PAK vs NZ : 103 दिन बाद पाकिस्तान ने जीता 500वां वनडे, फखर जमां ने शतक ठोक न्यूजीलैंड को खदेड़ा

PAK vs NZ : 103 दिन बाद पाकिस्तान ने जीता 500वां वनडे, फखर जमां ने शतक ठोक न्यूजीलैंड को खदेड़ा

भारत में जहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का रोमांच जारी है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम गई है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब पांच वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हुआ. न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के अनुभवी सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने 117 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिला डाली. पाकिस्तान की टीम इस साल जनवरी माह के बाद कोई वनडे मैच खेल रही है. 499 वनडे मैच जीतने के 103 दिन तक पाकिस्तान को अपनी 500वीं वनडे जीत का इंतजार करना पड़ा. बाबर आजम की कप्तानी में अब पांच वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 500वीं जीत के साथ 1-0 की बढ़त भी बना डाली है.

 

102 रन की हुई पार्टनरशिप 


रावलपिंडी के मैदान में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 48 रनों के स्कोर पर उसके सलामी बल्लेबाज चाड बोव्स 26 गेंदों पर 18 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिए विल यंग और डैरिल मिचेल के बीच 102 रनों की विशाल साझेदारी हुई. तभी यंग 78 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्कों से 86 रनों की पारी खेलकर चलते बने.

 

मिचेल ने खेली शतकीय पारी 


हालांकि न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 115 गेंदों पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए 11 चौके और एक छक्के से 113 रनों की पारी खेल डाली. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों के अंत तक 7 विकेट पर 288 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राऊफ को 2-2 विकेट मिले, जबकि शादाब खान ने एक विकेट चटकाया.

 

124 रन की हुई ओपनिंग साझेदारी 


289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाजी करने फखर जमां और इमाम उल हक़ आए. इन दोनों ने पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दिलाई और ओपनिंग में 124 रन जोड़ डाले. तभी इमाम 65 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के से 60 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बाबर आजम ने भी बल्ले से जौहर दिखाया और 46 गेंदों पर 49 रन की पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का लगाया.

 

फखर ने जड़ा दमदार शतक 


हालांकि बाबर आजम के आउट होने के बाद भी एक छोर पर फखर जमां का धमाका जारी रहा और उन्होंने 114 गेंदों पर 13 चौके व एक छक्के से 117 रनों की दमदार शतकीय पारी खेल डाली. फखर के वनडे करियर का ये 9वां शतक था और उनके आउट होने के बाद अंत में मोहम्मद रिजवान ने जीत का बीड़ा उठाया और 34 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से 42 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. जिससे पाकिस्तान ने 48.3 ओवरों में ही 5 विकेट पर 291 रन बनाए और 5 विकेट से जीत हासिल कर डाली.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Special: एक मैच देखने के लिए आपको चुकाने पड़ते हैं इतने रुपए, खर्च करना पड़ता है 3.5 GB से भी ज्यादा डेटा, जानें डिजिटल महंगा या टीवी?

IPL 2023: रिंकू सिंह ने विराट कोहली के साथ नहीं मिलाया हाथ, बल्कि किया कुछ ऐसा, फैंस भी रह गए हैरान