PAK vs NZ : बाबर आजम की फिफ्टी और शाहीन के 'चौके' से हारा न्यूजीलैंड, घर में लेकिन सीरीज नहीं जीत सका पाकिस्तान

PAK vs NZ : बाबर आजम की फिफ्टी और शाहीन के 'चौके' से हारा न्यूजीलैंड, घर में लेकिन सीरीज नहीं जीत सका पाकिस्तान
शाहीन अफरीदी और बाबर आजम

Highlights:

PAK vs NZ : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को आखिरी टी20 में 9 रन से दी मात

PAK vs NZ : पांच मैचों की टी20 सीरीज पाकिस्तान ने घर में 2-2 से की बराबर

PAK vs NZ : आईपीएल 2024 सीजन में न्यूजीलैंड के जहां सभी सीनियर खिलाड़ी व्यस्त हैं. वहीं न्यूजीलैंड की युवाओं से लबरेज टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में सीरीज जीत से रोक दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने भले ही बाबर आजम की फिफ्टी और शाहीन शाह अफरीदी के चौके (4 विकेट) से 9 रन से जीत दर्ज की. लेकिन पाकिस्तान की सीनियर टीम न्यूजीलैंड के आगे टी20 सीरीज नहीं जीत सकी और ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई. जिसका पहला टी20 मैच बारिश  के चलते रद्द हो गया था.

 

बाबर आजम ने खेली 69 रन की पारी 


लाहौर में खेले जाने वाले आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 178 रन बनाए थे. उनके लिए सबसे अधिक 44 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 69 रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए. जबकि 33 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 43 रन की पारी फखर जमां ने भी खेली. इसके अलावा अंत में 5 गेंद पर तेजी से एक चौके और एक छक्के से 15 रन शादाब खान ने भी बटोरे.

 

169 पर सिमटी न्यूजीलैंड 


179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने 33 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के से 52 रनों की दमदार पारी खेली. लेकिन जैसे ही न्यूजीलैंड के लिए साइफर्ट उसामा मीर का शिकार बने. इसके बाद न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने कहर बरपाया और 4 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट झटके.जिससे न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में 169 रन बनाकर सिमट गई और उसे पाकिस्तान के सामने आखिरी मैच में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के घर में जहां सीरीज जीत से चूक गई. वहीं बाबर आजम की टीम ने सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवा दिया.

 

ये भी पढ़ें :- 

DC vs MI : टिम डेविड के छक्के से दिल्ली के मैदान में घायल हुआ फैन, गेंद लपकने के चक्कर में चेहरे का बुरा हाल, इरफ़ान पठान ने ठीक होने की मांगी दुआ

DC vs MI : मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली से हार के बाद क्या IPL 2024 से हो गई बाहर? अब प्लेऑफ में जाने के लिए करना होगा ये काम

T20 World Cup वाली टीम इंडिया में संजू सैमसन के लिए केविन पीटरसन ने उठाई मांग, कहा - अगर मैं चयनकर्ता होता तो…