Shadab Khan Catch : न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को जहां चार रन से नजदीकी हार मिली. वहीं इस मैच में पाकिस्तान के शादाब खान ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए धांसू कैच लेकर सभी फैंस को न सिर्फ हैरान किया बल्कि दिल भी जीत लिया. शादाब खान के इसी कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
शादाब खान ने लपका धांसू कैच
दरअसल, लाहौर के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड के लिए पारी के 14वें ओवर में इफ्तिखार अहमद गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी पांचवीं गेंद पर मार्क चैपमैन ने कवर की दिशा में शॉट खेला. इस पर 30 यार्ड सर्किल में फील्डिंग करने वाले शादाब ने हवा में डाइव लगाई और एक हाथ से कैच लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया. जिससे चैपमैन 9 गेंदों में एक चौके से सिर्फ आठ रन बनाकर चलते बने. जबकि न्यूजीलैंड को 128 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा.
ये भी पढ़ें :-
RCB की टीम SRH पर जीत के बाद IPL 2024 के प्लेऑफ में कैसे बना सकती है जगह ? जानें नए समीकरण