कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में धमाका कर दिया. मेंडिस ने 4 साल बाद वनडे शतक ठोका है और 50 ओवर फॉर्मेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. वहीं अविष्का फर्नांडो वेस्टइंडीज के खिलाफ खराब फॉर्म के बाद दबाव में थे. ऐसे में उन्होंने भी 3 साल का सूखा खत्म कर शतक जड़ा. इस बल्लेबाज ने 115 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की.
दोनों ही खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी हुई. इस तरह श्रीलंका ने 49.2 ओवरों में कुल 324 रन बोर्ड पर टांग दिए. कुसल मेंडिस के लिए ये पारी बेहद अहम थी क्योंकि उनके बल्ले से लंबे समय से कोई अच्छा स्कोर नहीं आ पाया था. कुसल ने वनडे करियर में कुल 137 मुकाबले खेले हैं.
जयसूर्या का रिकॉर्ड टूटा
143 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुसल मेंडिस ने अब श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है. वो अब श्रीलंका की तरफ से वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जयसूर्या ने 143 गेंदों पर 140 रन ठोके और उन्होंने भी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही साल 1994 में ये स्कोर बनाया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में श्रीलंका के लिए सबसे बड़ा स्कोर
1. कुसल मेंडिस - 2024 में दांबुला में 143 (128 गेंद)
2. सनथ जयसूर्या - 1994 में ब्लोमफोंटेन में 140 (143 गेंद)
3. थिसारा परेरा - 2019 में माउंट माउंगानुई में 140 (4 गेंद)
4. सनथ जयसूर्या - 2003 में ब्लोमफोंटेन में 120 (125 गेंद)
बता दें कि वनडे मैच में बेहद कम बार ऐसा हुआ है जब एक ही टीम के दो बल्लेबाजों ने एक वनडे मैच में शतक ठोका है. मेंडिस ने अपनी पारी में कुल 17 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं अविष्का ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. बता दें कि जयसूर्या की कोचिंग में श्रीलंकाई टीम कमाल कर रही है. टीम ने इससे पहले वेस्टइंडीज को हराया था और फिर भारत को भी जुलाई में 2-0 से मात दी थी.
ये भी पढ़ें:
ICC Rankings में वरुण चक्रवर्ती ने मचाया तूफान, 110 खिलाड़ियों को एक साथ पीछे छोड़ लगाई लंबी छलांग