SL vs NZ : न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे से पहले इन दिनों श्रीलंकाई दौरे पर है. जहां पर पहला टेस्ट मैच हारने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड का बुरा हाल हुआ. श्रीलंका ने गॉल के मैदान में पहले खेलते हुए कमिंदु मेंडिस (182 रन नाबाद), दिनेश चांदीमल (116) और कुशल मेंडिस (106) के शतकों से पहली पारी पांच विकेट पर 602 रन के स्कोर पर घोषित कर दी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम का कोई भी बल्लेबाज तीसरे दिन क्रीज पर नहीं टिक सका और उनकी पूरी टीम महज 88 रन में ही सिमट गई. जिससे श्रीलंका ने पहली पारी के आधार पर 514 रनों की बड़ी बढ़त बना रखी है.
88 रन में पहली बार श्रीलंका में सिमटी न्यूजीलैंड की टीम
श्रीलंका के पहली पारी में बनाए गए 602 रनों के विशाल स्कोर के आगे न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 22 रन बना लिए थे. लेकिन तीसरे दिन लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने अपनी फिरकी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया. जयसूर्या ने 18 ओवर के स्पेल में 42 रन देकर छह विकेट चटकाए और पांच विकेट हॉल भी पूरा किया. जबकि न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 29 रन मिचेल सैंटनर ही बना सके. जिससे उनकी टीम 39.5 ओवरों में 88 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जो कि न्यूजीलैंड की टीम का श्रीलंका में टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर है और एशियाई देशों में ये उनका पांचवां लोवेस्ट टोटल है.
प्रभात जयसूर्या ने अश्विन के मुकाम पर रखा कदम
वहीं प्रभात जयसूर्या ने अपने करियर के 16वें टेस्ट मैच में 9वां पांच विकेट हॉल लिया और वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे स्पिनर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने भारत के दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन की बराबरी कर ली है.
पहले 16 टेस्ट में एक स्पिनर के रूप में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल :-
10 - क्लेरी ग्रिमेट
9 - रविचंद्रन अश्विन
9 - प्रभात जयसूर्या
8 - सुभाष गुप्ते
श्रीलंका के लिए टेस्ट में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल :-
67 - मुथैया मुरलीधरन
34 - रंगना हेराथ
12 - चामिंडा वास
9 - प्रभात जयसूर्या
ये भी पढ़ें :-
IND vs BAN : आकाश दीप की गेंदबाजी पर संजय मांजरेकर का विस्फोटक बयान, कहा - मुकेश कुमार से बढ़िया तो…