UAE vs NZ : यंग और चैपमैन की तूफानी बल्लेबाजी से उड़ी यूएई, न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती T20I सीरीज

UAE vs NZ : यंग और चैपमैन की तूफानी बल्लेबाजी से उड़ी यूएई, न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती T20I सीरीज

न्यूजीलैंड की टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. दूसरे टी20 में यूएई ने न्यूजीलैंड को हराकार जहां बड़ा उलटफेर किया था. वहीं उसके बाद सीरीज के निर्याणक मैच में यूएई की टीम 167 रनों के टारगेट का पीछा नहीं कर सकी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी में विल यंग (56) और मार्क चैपमैन (51) ने दमदार फिफ्टी जड़ी. जिससे न्यूजीलैंड की टीम सीरीज पर कब्जा जमा सकी. उनके लिए गेंदबाजी में बेस लिस्टर ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए. 

 

यंग और चैपमैन ने पलटी बाजी 

 

यूएई ने तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 35 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर गए थे. जिसके बाद विल यंग और मार्क चैपमैन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की दमदार साझेदारी निभाई. तभी 46 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 56 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद 32 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 51 रन बनाकर मार्क चैपमैन भी आउट हो गए. इन दोनों की बल्लेबाजी के बाद अंत में 11 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से तेजी से 20 रन मिचेल सैंटनर ने बना डाले. जिससे न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 166 रन बनाए. यूएई के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जुनैद सिद्दकी ने चटकाए.  

53 रन पर गिरे 5 विकेट और यूएई को मिली हार 


167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत बेहद खराब रही और उनकी आधी टीम महज 53 रनों पर पवेलियन जा चुकी थी. यूएई के सलामी बल्लेबाज आर्यंश शर्मा ही टॉप-5 बल्लेबाजों में सबसे अधिक 22 गेंदों में दो चौके से 16 रन बना सके थे.  इसके बाद नंबर सात पर अफजल खान ने जरूर 36 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 42 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. जिससे यूएई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 134 रन ही बना सकी और उसे 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज बेन लिस्टर ने चार ओवर के स्पेल में 35 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 : विराट कोहली वाली RCB से बिना खेले हो गया बाहर, अब मचाया कोहराम, 105 रनों की पारी में उड़ाए 7 छक्के

India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला