800 छक्के व 12000 रन से पाकिस्तान में कीरोन पोलार्ड ने किया डबल धमाका, ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

800 छक्के व 12000 रन से पाकिस्तान में कीरोन पोलार्ड ने किया डबल धमाका, ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिस तरह 100 शतकों का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम अभी तक दर्ज है. वहीं टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का कीर्तिमान रचना जारी है. दुनिया भर की टी20 लीग्स में गेंद और बल्ले से धमाल मचाने वाले कैरिबियाई खिलाड़ी अक्सर टी20 क्रिकेट में मील के पत्थर जैसे कीर्तिमान स्थापित करते रहते हैं. इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने पाकिस्तान में बल्लेबाजी करते हुए डबल धमाका कर डाला है. जिसके चलते वह टी20 क्रिकेट में 800 छक्के के ससाथ 12 हजार रन बनाने वाले अब दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

 

800 छक्कों का करिश्मा 


पाकिस्तान में जारी पाकिस्तान सुपर लीग में इन दिनों कीरोन पोलार्ड मुल्तान सुल्तांस की टीम से खेल रहे हैं. इस मैच में पोलार्ड ने 28 गेंद और दो चौके और तीन छक्के से 39 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मगर टी20 क्रिकेट में एक ख़ास कीर्तिमान अपने नाम कर डाला है. पोलार्ड ने तीन छक्कों के साथ अपने टी20 क्रिकेट करियर में 800 छक्कों के मुकाम को हासिल कर लिया है. जबकि 39 रनों की पारी के साथ अब उनके नाम टी20 क्रिकेट में 12023 रन हो गए हैं. इस तरह पोलार्ड ने 12 हजार रनों के मुकाम को टी20 क्रिकेट में पार करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

 

पोलार्ड का डबल धमाल 


टी20 क्रिकेट में अभी तक सबसे अधिक छक्के पोलार्ड के ही हमवतन क्रिस गेल के नाम हैं. गेल अभी तक टी20 क्रिकेट में 1056 छक्के लगा चुके हैं. जबकि इसके बाद अब पोलार्ड का नाम जुड़ गया है. पोलार्ड के नाम भी 800 छक्के हो गए हैं. वहीं रनों के मामले में बात करें तो गेल के नाम सबसे अधिक 14562 रन हैं. जबकि इसके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक का नाम आता है. जिनके नाम 12515 रन हैं. मगर मलिक के छक्के पोलार्ड से काफी कम 389 ही हैं. वहीं पोलार्ड ने 800 छक्कों के साथ 12 हजार रनों के मुकाम को टी20 क्रिकेट में पाने वाले अब वह दूसरे जांबाज बन गए हैं.

 

 

 

मैच नहीं जीत सकी पोलार्ड की टीम 


हालांकि मैच की बात करें तो सैम बिलिंग्स ने 35 गेंदों में 6 चौके व दो छक्के से 54 रनों की पारी खेली. जिससे लाहौर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पोलार्ड की टीम मुल्तान 20 ओवरों में 7 विकेट पर 159 रन ही बना सकी और उसके 21 रनों की हार का सामना करना पड़ा. गेंदबाजी में लाहौर की तरफ से राशिद खान ने 4 ओवर के स्पेल में 15 रन देकर तीन विकेट झटके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

पंजाब किंग्स के 50 लाख वाले खिलाड़ी का गरजा बल्ला, पाकिस्तान में 71 रनों की पारी से काटा बवाल, टीम को मिली 17 रन से जीत

पहली गेंद पर पर तोड़ा बल्ला, दूसरी पर स्टम्प, शाहीन अफरीदी की गेंदों ने उगली आग, बाबर भी नहीं बच पाए