पाकिस्तान के बाबर आजम की टीम कर रही थी फील्डिंग तभी हुआ जोरदार ब्लास्ट, अफरा-तफरी के बीच रोका गया मैच

पाकिस्तान के बाबर आजम की टीम कर रही थी फील्डिंग तभी हुआ जोरदार ब्लास्ट, अफरा-तफरी के बीच रोका गया मैच

पाकिस्तान में 13 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें एडिशन का आगाज होना है. मगर अब पाकिस्तान के क्वेटा में हुए बॉम्ब ब्लास्ट के बाद इसकी तैयारियों को झटका लग सकता है. पाकिस्तान सुपर लीग का प्रदर्शनी मैच बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी और सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच क्वेटा में खेला जा रहा था. तभी मैच के बीच में जब बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम फील्डिंग कर रही थी. उसी दौरान क्वेटा के शहर में जोरदार बॉम्ब ब्लास्ट हुआ और मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. इतना ही नहीं क्वेटा के कुछ लोगों को ये मैच रास नहीं आया और वह मैदान के अंदर पत्थर भी फेंक रहे थे. जिनके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. हालांकि तमाम उथल-पुथल के बाद मैच को फिर से शुरू किया जा सका.  

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ पीएसएल के प्रदर्शनी मैच के चलते क्वेटा में हाई स्कियोरिटी का इंतजाम किया गया था. मगर इसके बावजूद क्वेटा शरह की मूसा चेक पोस्ट के पास जोरदार बॉम्ब ब्लास्ट हुआ और इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. इस धमाके के बाद सिक्योरिटी ने पूरे इलाके को सील कर दिया और मामले की जांच कर रही है. जबकि पाकिस्तान सुपर लीग के प्रदर्शनी मैच को भी रोक दिया गया था.

  

 

13 फरवरी से होगा पीएसएल का आगाज 
पाकिस्तान सुपर लीग की बात करें तो 8वें एडिशन की शुरुआत 13 फरवरी से होगी. जबकि इसका फाइनल मुकाबला 19 मार्च को खेला जाएगा. पाकिस्तान सुपर लीग इस बार चार पाकिस्तान के चार शहरों कराची, लाहौर, रावलपिंडी और मुल्तान में खेली जाएगी. जिसमें लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच पीएसएल 2023 का पहला मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.