पाकिस्तान में जारी पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में इन दिनों एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से जलवा बिखेर रहे हैं. इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी सीजन के लिए एक करोड़ की रकम के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में शामिल होने वाले डेविड वीजे ने भी कहर बरपा डाला है. पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की टीम से खेलने वाले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और वीजे ने अपनी तेज गेंदबाजी से क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाजों की क्रीज पर टिकने नहीं दिया. इन दोनों ने मिलकर कुल 6 विकेट चटकाए. जिससे 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा की टीम 8 विकेट पर 135 रन ही बना सकी और उसे 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
शाई हॉप ने बनाए सबसे अधिक रन
कराची के मैदान में पीएसएल का 10वां मैच क्वेटा और लाहौर के बीच खेला गया. इसमें क्वेटा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी मगर उनके गेंदबाज फीके रहे. लाहौर की तरफ से टॉप-6 बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी लेकिन इम्पैक्टफुल पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए. लाहौर की तरफ से सबसे अधिक 47 रनों की पारी 32 गेंद में 5 चौके और एक छक्के से शाई हॉप ने खेली. जबकि सिकंदर रजा ने भी 16 गेंद में दो छक्के और एक चौके से 32 रनों की नाबद पारी खेली. वहीं क्वेटा की तरफ से दो-दो विकेट क़ैस अहमद और ओडियन स्मिथ ने लिए.
अफरीदी और वीजे का बवाल
199 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा की शुरुआत सही नहीं रही और उसके पांच विकेट 99 रन के स्कोर पर ही गिर चुके थे. जिसमें टॉप ऑर्डर को उखाड़ फेंकने में शाहीन अफरीदी और डेविड वीजे का अहम योगदान रहा. इन दोनों के कहर से ही क्वेटा की टीम उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 135 रन ही बना सकी. जिससे उसे 63 रनों की हार का सामना करना पड़ा. अफरीदी ने जहां 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट डेविड वीजे ने भी चटकाए. इसके अलावा एक-एक विकेट राशिद खान और सिकंदर रजा ने लिए.