पाकिस्तान में जारी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2023 सीजन में शामिल होने वाले 50 लाख के खिलाड़ी सिकंदर रजा ने बल्ले से बवाल काट डाला. ज़िम्बाब्वे से आने वाले सिकंदर ने लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए 34 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के से 71 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 148 रन बनाए और इसके बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम को 137 रनों पर ही रोक दिया. जिससे लाहौर की टीम ने 17 रनों से जीत हासिल कर डाली.
सिकंदर ने अकेले काटा बवाल
लाहौर के मैदान में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच पीएसएल का 18वां मैच खेला गया. जिसमें क्वेटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेल्बाजी करने का फैसला किया. हालांकि उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 50 रन के स्कोर तक लाहौर के 7 विकेट गिर चुके थे. मगर नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने वाले सिकंदर रजा ने एक छोर संभाला और 34 गेंदों पर 8 चौके व तीन छक्के से 71 रनों की नाबाद पारी खेलकर लाहौर की टीम को 100 के पार पहुंचाया. जिससे उनकी टीम ने 19.2 ओवर में 148 रन बनाए.
27 रन के भीतर गिरे 5 विकेट
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा की टीम को सलामी बल्लेबाज यासिर खान और विल स्मीड ने 53 रनों की शानदार शुरुआत दिलाई. मगर इसके बाद देखते ही देखते उनके 5 विकेट 80 रन के स्कोर तक गिर चुके थे. यानि 27 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद से ही क्वेटा की टीम मैच में पीछे हो गई और विकेट बचाने के चलते धीमे खेलने लगी. जिससे रन रेट बढ़ता गया और उनकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. लाहौर की तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट हारिस राऊफ ने लिए. जबकि दो विकेट राशिद खान ने भी चटकाए.
ये भी पढ़ें :-