PSL, Babar Azam Team Lost : पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) जारी है. जिसमें पाकिस्तान की टेस्ट टीम के हाल ही में कप्तान बने शान मसूद की कप्तानी वाली कराची किंग्स ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी को आसानी से 19 गेंद रहते सात विकेट से रौंद डाला. बाबर की टीम ने पहले खेलते हुए 154 रन बनाए थे, इसके जवाब में कराची की तरफ से काइरन पोलार्ड ने 21 गेंदों में चार चौके और चार छक्के से 49 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे कराची की टीम ने 16.5 ओवरों में तीन विकेट पर 157 रन बनाने के साथ मैच को अपने नाम कर डाला.
154 रन ही बना सकी बाबर की टीम
लाहौर के मैदान में पीएसएल का छठवां मैच कराची किंग्स और पेशावर जल्मी के बीच खेला गया. पेशावर के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम ने 51 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 72 रनों की पारी खेली. जबकि उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 25 गेंदों में तीन चौके व दो छक्के से 39 रन बनाए. जिससे पेशावर की टीम 19.5 ओवर में ऑलआउट होने तक 154 रन ही बना सकी. कराची के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट मीर हमजा और हसन अली ने चटकाए.
पोलार्ड ने खेली तूफानी पारी
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ओपनिंग में आए कराची के कप्तान शान मसूद (12) कुछ ख़ास नहीं कर सके. लेकिन उनके अलावा जेम्स विन्स ने 30 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 38 रन बनाए, जबकि शोएब मलिक ने भी 29 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 29 रन की पारी खेली. लेकिन अंत में नंबर पांच पर आने वाले काइरन पोलार्ड ने 21 गेंदों में चार चौके और चार छक्के से नाबाद 49 रन बनाकर कराची को 16.5 ओवरों में ही आसान जीत दिला डाली. कराची की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाने के साथ बाबर की टीम को सात विकेट से धूल चटा डाली. कराची की दूसरे मैच में ये पहली जीत थी और इसके साथ ही उनकी टीम दो अंक लेकर चौथे स्थान पर आ गई है.