IPL 2024, KKR Opner : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी 2024 सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है. इसको लेकर अब सभी फ्रेंचाइजी टीमें अपनी तैयारी में जुटी हुईं हैं. लेकिन इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का बल्ला पाकिस्तान में जमकर गरजा. पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान क्वेटा ग्लेडियेटर्स से खेलने वाले रॉय ने 31 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 52 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 166 रनों के चेज को आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज कर डाली.
165 रन ही बना सकी कराची
कराची के मैदान में कराची किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई लेकिन उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 64 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. जिसमें 25 गेंदों में 8 चौके से 37 रन बनाकर जेम्स विन्स पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद मोहम्मद नवाज ने 19 गेंदों में चार चौके से 28 रन बनाए. जबकि अंत में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए अनवर अली ने 14 गेंदों में एक चौके और दो छक्के से 25 रनों की नाबाद पारी खेली और कराची की टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 20 ओवरों में 165 रन का टोटल बनाया. क्वेटा के लिए सबसे अधिक तीन विकेट अबरार अहमद ने लिए.
रॉय के बाद रदरफोर्ड ने उड़ाए 6 छक्के
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ओपनिंग में आए जेसन रॉय ने शुरू से कमाल के शॉट्स लगाए. जबकि उनके साथी सलामी बैटर साउद शकील 20 गेंदों में चार चौके से 24 रन ही बना सके. इसके बाद क्वेटा के विकेट जल्दी गिरे और 89 रन के स्कोर तक चार बल्लेबाज आउट हो चुके थे. जिसमें रॉय 31 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 52 रन बनाकर चलते बने. लेकिन अंत में शेफरन रदरफोर्ड ने 31 गेंदों में एक चौके और छह छक्के से 58 रनों की नाबाद पारी खेलकर शान मसूद की कप्तानी वाली कराची को पीट दिया. अंतिम ओवर में क्वेटा को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे तभी रदरफोर्ड ने पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाकार मैच हल्का कर दिया और आखिरी गेंद पर रदरफोर्ड ने चौका लगाकर क्वेटा को जीत दिला डाली. जिससे उनकी टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 169 रन बनाने के साथ इस सीजन पांचवें मैच में चौथी जीत दर्ज कर डाली.
ये भी पढ़ें :-
Michael Levitt: 10 छक्के, 11 चौके...मैदान पर बल्लेबाज का बवंडर, 49 गेंदों में शतक ठोक रच डाला इतिहास
AUS vs NZ: स्टीव स्मिथ की क्रिकेट के एक नियम ने उड़ा दी नींद, फ्लॉप होने के बाद बोले- इसे बदल दो