PSL 2024: पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद (Sana Javed) को ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा है. सना जब पाकिस्तान सुपर लीग मैच में अपने पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) का मुकाबला देखने पहुंची तो तो भीड़ ने सानिया मिर्जा के नाम से नारे लगाने शुरू कर दिए. हाल ही में शोएब मलिक से शादी करने वाली अभिनेत्री पीएसएल का मैच देखने पहुंची थीं जहां उनके पति कराची किंग्स के लिए खेल रहे थे. उस दौरान वो अपने पति का समर्थन और उत्साह बढ़ाती नजर आईं, लेकिन इस बीच उनके पीछे खड़े फैंस के एक ग्रुप ने सानिया मिर्जा के नाम का नारा लगाना शुरू कर दिया और उन्हें ट्रोल कर दिया.
पाकिस्तानी फैंस ने किया ट्रोल
एक यूजर ने इसका वीडियो भी एक्स पर शेयर किया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वो बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. सना इस दौरान वीआईपी कुर्सी पर बैठी रहती हैं जब पीछे से एक आदमी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) चिल्लाना शुरू कर देता है. इसके बाद कुछ और लोग भी सानिया का नाम लेना शुरू कर देते हैं. सना इसके बाद वहां से चली जाती हैं और इन लोगों को गुस्से से देखती हैं. बता दें कि सना जावेद ने जनवरी में शोएब से शादी की थी. इस जोड़े ने अपने विवाह समारोह की तस्वीरें पोस्ट करके फैंस को अपनी शादी की खबर से आश्चर्यचकित कर दिया. क्रिकेटर ने अपनी शादी की पहली तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं जिसके बाद इंटरनेट पर पूरी तरह शोर मचने लगा.
बता दें कि अलग होने के बाद सानिया मिर्जा के परिवार ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि कि दोनों का कुछ महीने पहले ही तलाक हो चुका है. सानिया के पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर कहा था कि सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है. हालांकि, आज उन्हें यह बताने की जरूरत आ गई है कि शोएब और उनका तलाक हुए कुछ महीने हो गए हैं. वह शोएब को उनकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देती हैं! उनके जीवन के इस संवेदनशील दौर में, हम सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी गोपनीयता का सम्मान करें.
ये भी पढ़ें: