जमान खान की तूफानी गेंदबाजी में उड़ी शादाब की टीम, शाहीन ने 4 छक्कों से दिलाई आठवें मैच में पहली जीत

जमान खान की तूफानी गेंदबाजी में उड़ी शादाब की टीम, शाहीन ने 4 छक्कों से दिलाई आठवें मैच में पहली जीत
PSL 2024 में विकेट लेने के बाद जश्न मनाते जमान खान

Highlights:

PSL, Lahore Qalandars Won : शाहीन अफरीदी ने लगाए 4 ताबड़तोड़ छक्केPSL, Lahore Qalandars Won : जमान खान की कहर गेंदबाजी से जीती लाहौर

PSL : पाकिस्तान सुपर लीग में पाकिस्तानी टी20 कप्तान शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स से खेलने वाले तेज गेंदबाज जमान खान (4 विकेट) ने कहर बरपा डाला. जिससे लाहौर के दिए गए 163 रनों के लक्ष्य को भी शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम हासिल नहीं कर सकी और उसे मैच में 17 रन से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले लाहौर के लिए साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी रासी वान डर डुसें ने 44 गेंदों में चार चौके और चार छक्के से 64 रनों की पारी खेली. जबकि चार छक्के लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी ने भी लगाए. जिससे लाहौर की टीम ने लीग के 6 मैचों में हार और एक मैच रद्द होने के बाद आठवें मैच में पहली जीत दर्ज की और वह अंकतालिका में सबसे नीचे छठवें स्थान पर बनी हुई है.

 

शाहीन अफरीदी ने लगाए 4 छक्के 


रावलपिंडी के मैदान में शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में लाहौर के 30 रन के स्कोर तक ही तीन बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी ने रासी वान डर डुसें के साथ मोर्चा संभाला. शाहीन ने तेजी से 14 गेंदों में चार छक्के से 30 रन बनाए, जबकि उनके जाने के बाद रासी ने 44 गेंदों में चार चौके और चार छक्के से 64 रन की दमदार पारी खेली. जिससे लाहौर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 162 रन बनाए.

 

 

145 पर सिमटी इस्लामाबाद 


163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 36 रन के स्कोर तक उसकी आधी टीम (यानि 5 विकेट) पवेलियन जा चुकी थी. जमान खान और शाहीन अफरीदी ने शुरू में जो कहर बरपाया उसे जारी रखा. इसका आलम यह रहा कि इस्लामाबाद के लिए  कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. अंत में फहीम अशरफ ने 31 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 41 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन वह जीत के काम नहीं आई. जिससे इस्लामाबाद की टीम 18.5 ओवरों में 145 रन पर ही सिमट गई और उसे 17 रन से हार का सामना करना पड़ा. लाहौर के लिए 3.5 ओवरों में 37 रन देकर 4 विकेट जमान खान ने तो दो विकेट शाहीन अफरीदी ने भी चटकाए. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

SL-BAN मैच में बड़ा विवाद, बल्लेबाज को अंपायर ने दिया आउट लेकिन थर्ड अंपायर ने पलट दिया फैसला, श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने घेरा, VIDEO

ISPL 2024: बिग बॉस विजेता और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सचिन तेंदुलकर को किया आउट, पूरा स्टेडियम हो गया खामोश, VIDEO

यशस्वी जायसवाल की बल्ले-बल्ले, 8 टेस्ट खेलकर ही ICC Rankings में मचा दी खलबली, टॉप-10 में की एंट्री