नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) कका रोमांच जारी है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बाबर आजम (Babar Azam) के साथ ओपनिंग करने वाले मोहम्मद रिजवान (Mohammmad Rizwan) ने मुल्तान सुलतान (multan Sultans) के लिए बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्कों की बरसात कर डाली. जिसके चलते उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करके पेशावल जल्मी (Peshawar Zalmi) को 223 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. मुल्तान की तरफ से कप्तानी करने वाले रिजवान ने 82 रनों की तूफानी पारी में 8 चौके तो एक छक्का लगाया.
रिजवान और टिम का गरजा बल्ला
दरअसल, पीएसएल का 13वां मैच काराची के नेशनल स्टेडियम में पेशवर जल्मी और मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया. जिसमें पेशवर जल्मी के कप्तान वहाब रियाज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने वाले मुल्तान सुलतान के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए. इसका नतीजा यह रहा कि मुल्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 222 रन बना डाले. मुल्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद रिजवान ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 53 गेंदों में 83 रन जड़ डाले. इस दौरान उन्होंने 8 चौके तो एक छक्का लगाया. इसके बाद अंत में मुल्तान के लिए टिम डेविड ने भी तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 19 गेंदों में ही 51 रन बटोरे और 2 चौके जबकि 6 छक्के लगाए. जिसके चलते मुल्तान की टीम 200 का स्कोर पार करने में फल रही.
बाबर-रिजवान की जोड़ी ने भारत को दी थी मात
बता दें कि मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की टीम से उसके कप्तान बाबर आजम के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं और पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने बल्ले से कोहराम मचा डाला था. इतना ही नहीं भारत के खिलाफ पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. जिसमे बाबर के साथ रिजवान की बल्लेबाजी करने आए थे. इस तरह बाबर-रिजवान की जोड़ी ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार आईसीसी वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के किसी मैच में भारत को मात दी थी. वहीं भारत को विराट कोहली की कप्तानी में पाकिस्तान और उसके बाद न्यूजीलैंड से मिली हार के कारण ग्रुप चरण से ही बाहर होना पड़ा था.

