कराची के मैदान पर दिखा धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट, पंड्या, राशिद के बाद इस खिलाड़ी ने भी कर दिया कमाल

कराची के मैदान पर दिखा धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट, पंड्या, राशिद के बाद इस खिलाड़ी ने भी कर दिया कमाल

नई दिल्ली। हेलीकॉप्टर शॉट की जब जब बात होती है एमएस धोनी का नाम जरूर आता है. एमएस धोनी ही पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने इस शॉट को दुनिया के सामने पेश किया था. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में धोनी ने इस शॉट की मदद से काफी रन बटोरे हैं. आखिर के ओवरों में जब तेजी से रन बनाने की बात होती थी तब धोनी ये शॉट जरूर खेलते थे. इसके बाद कई और खिलाड़ियों ने भी इस शॉट को खेलना शुरू किया जिसमें धोनी के ही साथी हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है. हार्दिक पंड्या को हम कई बार इस शॉट को मैच के दौरान खेलते हुए देख चुके हैं. लेकिन लगता है अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स को ये शॉट काफी ज्यादा पसंद आने लगा है. राशिद खान के बाद अब पीएसएल में एक और खिलाड़ी ने इस शॉट को खेल दिया है. 


गुरबाज ने जड़ा छक्का
इस्लामाबाद युनाइटेड की तरफ से खेलते हुए पेशावर जाल्मी के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने सोहेल खान की गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से एक जोरदार छक्का लगाया. 16वें ओवर में टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी और तभी उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर टीम के पाले में छह रन डाल दिया. उन्होंने इतने जोर का शॉट लगाया कि गेंद सीधे बाउंड्री को पार कर गई. इसके बाद उन्होंने एक और शॉट लगाया लेकिन उन्हें एलेक्स हेल्स ने कैच आउट करवा दिया. अगले ही ओवर में इस्लामाबाद ने पेशावर जाल्मी को 9 विकेट से मात देकर मैच पर कब्जा कर लिया.


इस्लामाबाद की जीत
इससे पहले मैच में पेशावर जाल्मी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया था जहां इस्लामाबाद के गेंदबाजी आक्रमण ने शानदार शुरुआत की. पेशावर ने पावरप्ले में 35 रन पर तीन विकेट गंवाए और शोएब मलिक और शेरफेन रदरफोर्ड की जोड़ी ने 73 रन की साझेदारी के साथ पारी को फिर से बनाने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए. मलिक ने 22 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए, जबकि रदरफोर्ड ने 46 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे.

169 रनों के लक्ष्य के जवाब में, इस्लामाबाद ने 112 रनों की शानदार शुरुआत की, जिसमें पॉल स्टर्लिंग ने 25 में से 57 रन बनाए, जबकि हेल्स 54 रन पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 13 चौके और एक छक्का लगाया. स्टर्लिंग के आउट होने के बाद, गुरबाज ने 16 गेंदों में 27 रन बनाकर हेल्स का साथ दिया जिससे टीम को 15.5 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिली.