कराची के मैदान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज ने की चौके- छक्कों की बरसात, 31 गेंद रहते ही टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

कराची के मैदान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज ने की चौके- छक्कों की बरसात, 31 गेंद रहते ही टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

नई दिल्ली। बिग बैश लीग के बाद अब पाकिस्तान सुपर लीग में बल्लेबाजों का कहर देखने को मिल रहा है. पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच हुए मैच में इस्लामाबाद युनाइटेड के ओपनर्स पॉल स्टर्लिंग और एलेक्स हेल्स ने अपनी बल्लेबाजी से कराची स्टेडियम को चौके- छक्कों की बारिश से नहला दिया. दोनों बल्लेबाजों ने यहां अकेले दम पर ही अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई और वो भी 31 गेंद रहते. एलेक्स हेल्स जहां इंग्लैंड के हैं तो वहीं पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. दोनों ने कुल मिलाकर 20 चौके और 4 छक्के मारे और 15.5 ओवरों में ही 172 रन बनाकर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी.


पेशावर की तरफ से सिर्फ रदरफोर्ड का बल्ला चला
पेशावर जाल्मी की शुरुआत यहां बेहद खराब रही और टीम के दोनों ओपनर्स यानी की कोहलर कैडमोर और यासिर खान सस्ते में पवेलियन लौट गए. हैदर अली से टीम को उम्मीद थी लेकिन वो भी 15 रन पर आउट हो गए. इसके बाद एक भी बल्लेबाज यहां चल नहीं पाया. लेकिन अंत में टीम की लाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शरफेन रदरफोर्ड ने बचाई और 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. इस तरह 20 ओवरों में टीम 6 विकेट खोकर सिर्फ 168 रन ही बना पाई.