पाकिस्‍तान सुपर लीग शुरू होने से पहले ही आई आफत, तीन दिग्‍गजों को हुआ कोरोना

पाकिस्‍तान सुपर लीग शुरू होने से पहले ही आई आफत, तीन दिग्‍गजों को हुआ कोरोना

कराची. पाकिस्‍तान सुपर लीग यानी पीएसएल के आगामी सीजन की शुरुआत से पहले ही उसे कोविड-19 के खतरे ने घेर लिया है. दरअसल, पीएसएल के सीजन का आगाज 27 जनवरी से होना है और उसके लिए दुनियाभर से क्रिकेटरों ने पाकिस्‍तान पहुंचना शुरू कर दिया है. लेकिन इसी कड़ी में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की ओर से खेलने वाले तीन दिग्‍गज क्रिकेटरों को कोरोना संक्रमण हो गया है. क्वेटा ग्लेडिएटर्स फ्रेंचाइजी के तीन विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए रवाना होने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इन खिलाडि़यों में ऑस्‍ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर, वेस्टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज शिमरोन हेटमायर और ल्यूक वुड शामिल हैं.

तीनों खिलाड़ी पहले मैच से हुए बाहर 
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेम्‍स फॉकनर, शिमरोन हेटमायर और ल्‍यूक वुड को आइसोलेशन में रखा गया है. इसका ये भी मतलब हुआ कि ये तीनों ही खिलाड़ी तय समय पर पाकिस्‍तान नहीं पहुंच पाएंगे और पीएसएल से जुड़ने में इन्‍हें अभी थोड़ा और वक्‍त लगेगा. ये तीनों खिलाड़ी 28 जनवरी को पेशावर जल्मी के खिलाफ क्वेटा ग्‍लेडिएटर्स टीम के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को घोषणा की थी कि 27 जनवरी में कराची में पीएसएल मैचों में सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत होगी।.

इस बार सातवां सीजन 
पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां संस्करण 27 जनवरी 2022 से शुरू होगा. टी-20 लीग का पहला मैच पीएसएल 2021 की चैंपियन मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स से बीच होगा. मार्च-अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए जगह बनाने के लिए लीग को एक महीने आगे खिसकाया गया है. पीएसएल 2022 के पहले 15 मैच कराची में खेले जाएंगे. पीएसएल 2022 के बाकी 19 मैच लाहौर में खेले जाएंगे. अब तक लीग के छह संस्‍करण आयोजित हो चुके हैं. इनमें इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने सबसे ज्‍यादा दो खिताब जीते हैं. पेशावर जाल्‍मी, क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स, कराची किंग्‍स और मुल्‍तान सुल्‍तांस ने एक-एक बार इस ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया है.