नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज लगातार अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका अनुभव सालों का है तो वहीं उम्र में भी वो बड़े हैं. लेकिन कहते हैं कि क्रिकेट और उम्र का कोई कनेक्शन नहीं. ऐसे में शुक्रवार रात को पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) और कराची किंग्स (Karachi Kings) के बीच खेले गए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) अकेले विरोधियों पर भारी पड़े. शोएब ने पहले तो बल्ले से कमाल दिखाया तो वहीं बाद में उन्होंने अपनी गेंदबाजी में भी विकेट लिया. मलिक के शानदार प्रदर्शन का नतीजा ये रहा कि पेशावर जाल्मी ये मैच 9 रनों से जीत गया.
गेंदबाजी में भी किया कमाल
174 रनों का पीछा करने उतरी कराची किंग्स को शुरुआत में ही मोहम्मद उमर और शोएब मलिक ने शुरुआती झटके दिए. मलिक ने यहां ओपनर शरजील खान को 0 पर पवेलियन भेज दिया. लेकिन इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने धुआंधार बल्लेबाजी और एक भी गेंदबाज को हावी नहीं होने दिया. उन्होंने पहले तो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अर्धशतक पूरा किया तो वहीं बाद में 63 गेंदों में वो 90 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि वो यहां मैच नहीं जिता पाए क्योंकि कॉकबेन, नबी और आमिर यामिन यहां उनका पूरी तरह साथ नहीं दे पाए और लगाातर विकेट गिरते रहे. ऐसे में बाबर की 90 रनों पर पानी फिर गया. उन्होंने अपनी पारी में 142 की स्ट्राइक रेट से कुल 1 छक्का और 12 चौके जड़े लेकिन टीम यहां 6 विकेट खोकर सिर्फ 164 रन ही बना पाई और टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

