नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में रोजाना कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन जिस एक टीम से फैंस को उम्मीद है वो टीम पूरी तरह फ्लॉप हो रही है. जी हां हम यहां बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली कराची किंग्स (Karachi Kings) की बात कर रहे हैं जो अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है. ऐसे में कई दिग्गज अब बाबर आजम पर भी हमला बोल रहे हैं. 14वें मैच में कराची किंग्स का मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) के साथ था जहां टीम को हार का सामना करना पड़ा. यहां टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता फिलहाल बाबर आजम का बल्ला ही है जो लगातार फ्लॉप हो रहा है. ऐसे में कराची किंग्स को यहां पांचवीं हार मिली है और टीम लगातार हर डिपार्टमेंट में फेल होती नजर आ रही है. लेकिन दूसरी तरफ इस्लामाबा यूनाइटेड के कप्तान का ऐसा जलवा देखने को मिला कि उन्होंने अकेले दम पर ही मैच अपने पाले में कर लिया.
गेंदबाजी में भी चमके शादाब
कराची किंग्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने शरजील खान और कप्तान बाबर आजम आए लेकिन दोनों ही 8 और 6 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. कुछ हद तक शाहिबजादा फरहान ने पारी को संभालनने की कोशिश की लेकिन वो 25 रन पर रनआउट हो गए जिससे टीम को तगड़ा झटका लगा. एक वक्त मोहम्मद नबी ने पारी को संभाल लिया था लेकिन उनके साथ कोई और बल्लेबाज खड़ा नहीं हो पाया और दूसरी तरफ से शादाब खान लगातार विकेट लेते चले गए. शादाब खान ने मैच में कुल 4 विकेट लिए जहां उनकी इकॉनमी 3.75 की रही. ऐसे में कराची की पूरी टीम यहां 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 135 रन ही बना पाई और 42 रनों से ये मैच हार गई.

