कराची. पाकिस्तान सुपर लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुल्तान सुल्तांस ने जबरदस्त मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 20 रन से शिकस्त दी. मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली इस टीम को जीत दिलाने का काम किया सिंगापुर के 25 साल के साढ़े छह फीट के बल्लेबाज टिम डेविड ने जिन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में 71 रन ठोक डाले. उनके अलावा राइली रोसोउ के 35 गेंदों पर नाबाद 67 रन और शान मसूद के 31 गेंद पर 43 रन की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने पांच विकेट पर 217 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसके बाद मुल्तान सुल्तांस ने इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को 19.4 ओवर में 197 रनों पर रोक दिया.
सिर्फ 50 गेंदों पर हुई 110 रन की साझेदारी
मुल्तान सुल्तांस के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे और 12 रन बनाकर रनआउट हो गए. पिछले मैच में रिजवान का खाता भी नहीं खुला था. हालांकि शान मसूद ने एक छोर संभाले रखा. टीम को दूसरा झटका भी जल्द लगा जब सोहेब मकसूद 13 रन बनाकर रन आउट हो गए. टीम का तीसरा विकेट शान मसूद के रूप में 78 रनों पर लगा. मसूद ने 31 गेंदों पर 43 रन की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. इसके बाद का पूरा खेल राइली रोसोउ और टिम डेविड के नाम रहा. दोनों ने तूफानी गति से चौथे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 110 रन की साझेदारी कर डाली. 19वें ओवर में आउट होने से पहले टिम डेविड ने 29 गेंदों पर 6 चौकों और इतने ही छक्कों से 71 रन बनाए. वहीं राइली रोसोउ 4 चौकों और छह छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर नाबाद लौटे.
शादाब खान की पारी गई बेकार
जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही और 7.2 ओवर तक दो विकेट खोकर 81 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. हालांकि कप्तान शादाब खान ने 42 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेलकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन आखिर में लक्ष्य 20 रन दूर रह गया. शादाब ने अपनी पारी में पांच चौके और नौ छक्के लगाए. उनके अलावा एलेक्स हेल्स ने 14 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली. मुल्तान सुल्तांस के लिए खुशदिल शाह ने 4 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट हासिल किए जबकि डेविड विली ने तीन बल्लेबाजों को पवेलयिन भेजा. अब पाकिस्तान सुपर लीग की अंक तालिका में चार मैचों में चार जीत दर्ज कर मुल्तान की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है. जबकि इस्लामाबाद यूनाइटेड की दो मैचों में ये पहली हार है और टीम दूसरे स्थान पर है.

