नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग का छठा मैच सिर्फ एक बल्लेबाज के नाम रहा लेकिन ये बल्लेबाज कराची किंग्स की तरफ से नहीं था. कराची किंग्स के लिए अब तक के सभी मैच बेहद खराब रहे हैं और बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम को हार का ही सामना करना पड़ा है. लाहौर कलंदर्स के खिलाफ हुए मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आई बाबर की टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और लाहौर के सामने एक चैलेंजिंग स्कोर रखा. लेकिन लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज फखर जमां के सामने उस वक्त ये स्कोर बौना हो गया जब उन्होंने सीजन का पहला शतक ठोक अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी.
60 गेंदों में ठोक 106 रन
लाहौर कलंदर्स की शुरुआत यहां अच्छी नहीं रही और अब्दुल्लाह शफीक को 8 रन पर ही सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा. अब पूरी जिम्मेदारी फखर जमां और दूसरे बल्लेबाजों पर थी. दूसरे बल्लेबाज आए और चलते गए लेकिन जमां का बल्ला खामोश नहीं हुआ. पहली गेंद से ही जमां ने बाबर एंड कंपनी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी. मोहम्मद हफीज और समित पटेल ने कुछ हद तक जमां का 24 और 26 रनों की पारी खेल साथ दिया. लेकिन जमां यहां अकेले दम पर ही कराची को बैकफुट पर ले गए. फखर जमां ने अपनी पारी में 60 गेंदों में 106 रनों की पारी खेल दी. उन्होंने अपनी पारी में 176 की स्ट्राइक रेट से 12 चौके और 4 छक्के लगाए. यानी की सिर्फ चौकों- छक्कों की मदद से ही उन्होंने 72 रन बना डाले. अंत में उनका विकेट उमैद आसिफ ने लिया लेकिन तब तक वो लाहौर को जीत की दहलीज पर पुहंचा चुके थे.
कराची को मिली हार की हैट्रिक
कराची किंग्स की बात करें तो बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम की ओपनिंग शानदार रही और शरजील खान और खुद कप्तान बाबर ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी. खान ने 39 गेंदों में 60 रन बनाए तो वहीं बाबर ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए. लेकिन इन दोनों के अलावा एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. विकेटकीपर बल्लेबाज जो क्लार्क ने कुछ हद तक टीम का साथ दिया और 24 रन बनाए. तो वहीं मोहम्मद नबी ने 15 रनों की पारी खेली. इस तरह टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना पाई जिसका पीछा लाहौर ने 19.2 ओवरों में ही कर डाला.