AUS v PAK, T20I : 6 फीट के गेंदबाज के आगे 64 रन पर ढेर पाकिस्तान , 7-7 ओवर के मैच में मैक्सवेल के तूफान से जीती ऑस्ट्रेलिया

AUS v PAK, T20I : 6 फीट के गेंदबाज के आगे 64 रन पर ढेर पाकिस्तान , 7-7 ओवर के मैच में मैक्सवेल के तूफान से जीती ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान के सामने विकेट लेने के बाद जेवियर बार्टलेट

Highlights:

AUS vs PAK : पाकिस्तान को पहले टी20 में मिली हार

AUS vs PAK : ऑस्ट्रेलिया ने 7-7 ओवर के मैच की जीती बाजी

AUS vs PAK : पाकिस्तान ने अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे सीरीज जीतकर कमाल कर दिया था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जल्द वापसी की और तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 29  रन से तूफानी जीत दर्ज की. ब्रिसबेन के मैदान में बारिश और तूफ़ान के चलते 20-20 ओवर के मैच को 7-7 ओवर का कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले बल्लेबाजी के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 43 रन की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 94 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन छह फीट और दो इंच के लंबे कद के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट (तीन विकेट) के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं सके और उनकी टीम 64 रन ही बना सकी. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में अब 1-0 की बढ़त बना ली है. 

ग्लेन मैक्सवेल का गरजा बल्ला 


ब्रिसबेन के मैदान में बारिश और खराब मौसम के चलते ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच सिर्फ सात-सात ओवर का हुआ. ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर तीन पर आने वाले ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला तीन वनडे मैचों की सीरीज में पूरी तरह से खामोश रहने के बाद गरजा. मैक्सवेल ने 19 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 43 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि अंत में मार्कस स्टोइनिस ने सात गेंद में दो चौके और एक छक्के से 21 रन कूटे. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने सात ओवर में चार विकेट पर 97 रन का बड़ा टोटल बनाया. 
 

जेवियर बार्टलेट ने बरपाया कहर और हारा पाकिस्तान 

पाकिस्तान के लिए ओपनिंग में साहिबजादा फरहान और कप्तान रिजवान आए. लेकिन रिजवान खाता भी नहीं खोल सके और दो गेंद में चलते बने. जबकि पाकिस्तान के लगातार विकेट गिरते रहे और उनके 16 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद पाकिस्तान की टीम उबर नहीं सकी और सात ओवर में 9 विकेट खोकर 64 रन ही बना सकी. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए दो-दो ओवर के स्पेल में तीन-तीन विकेट जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने झटके. अब ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें