मोहम्मद रिजवान ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जितवा दी है. बतौर कप्तान रिजवान की ये पहली सीरीज थी और उन्होंने पहली सीरीज में ही कमाल कर दिया. 2002 के बाद से पाकिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती. रिजवान ने ऐतिहासिक जीत के बाद फैंस को लेकर बड़ी बात बोली है. उन्होंने कहा कि फैंस को उनकी जीत या हार से कोई मतलब नहीं. वो उनसे प्यार करते हैं.
रिजवान ने मैच के बाद कहा-
फैंस रिजल्ट की बहुत परवाह नहीं करते, मगर घर पर लोग हमेशा हमारे साथ हैं और मैं इस जीत को उन्हें समर्पित करना चाहता हूं.
पाकिस्तान के नए व्हाइट बॉल कप्तान रिजवान ने कहा कि उनके और फैंस के लिए ये खास पल है. एक टीम के रूप में वो काफी खुश हैं. पाकिस्तान ने पर्थ में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. इसी के साथ सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर लिया.
अपनी कप्तानी पर क्या बोले रिजवान?
पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को 141 रन का टारगेट दिया था. जिसे रिजवान की टीम ने 26.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस सीरीज में रिजवान की कप्तानी की भी जमकर तारीफ हो रही है. उन्होंने अपनी कप्तानी को लेकर कहा-
मैं सिर्फ प्रेजेंटेशन या टॉस के लिए कप्तान नहीं बनना चाहत. मैं सभी के सुझावों के लिए तैयार हूं, चाहे वो पुराने खिलाड़ी हों, युवा खिलाड़ी हो या स्टाफ.
रिजवान ने पाकिस्तान टीम की ऐतिहासिक जीत का क्रेडिट गेंदबाजों को दिया. जिन्होंने पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया. उन्होंने कहा-
मैं इसका सारा क्रेडिट गेंदबाजों को दूंगा. ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना आसान नहीं है, लेकिन साइम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने भी हमें कुछ बेहतरीन शुरुआत दी है.
ये भी पढ़ें :-