'मैंने 54000 रुपये में बिल्‍ली का हेयरकट कराया', AUS vs PAK मैच के दौरान वसीम अकरम का चौंकाने वाला खुलासा, फिर उड़ाया अपने ही देश का मजाक, Video

'मैंने 54000 रुपये में बिल्‍ली का हेयरकट कराया', AUS vs PAK मैच के दौरान वसीम अकरम का चौंकाने वाला खुलासा, फिर उड़ाया अपने ही देश का मजाक, Video
कमेंट्री के दौरान वसीम अकरम

Highlights:

वसीम अकरम ने 54000 रुपये में कराया बिल्‍ली का हेयरकट

मैच के दौरान ऑन एयर किया खुलासा

पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर वसीम अकरम इस समय ऑस्‍ट्रेलिया में हैं और वो पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्र्रेलिया के बीच चल रही व्‍हाइट बॉल सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं.अकरम ने कमेंट्री के दौरान ऑन एयर खुलासा किया कि उन्‍होंने 54 हजार रुपये में अपनी बिल्‍ली का हेयरकट कराया. उनके इस खुलासे को सुनकर साथी कमेंटेटर भी हैरान रह गए. उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया में  बिल्‍ली के हेयरकट के लिए इतनी कीमत इसलिए चुकानी पड़ी, क्‍योंकि इसमें काफी सुविधाएं भी शामिल थी, जिसमें हेयरकट के लिए बिल्‍ली को बेहोश करना पड़ता है.

अकरम ने पाकिस्‍तान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वहां तो इतने में करीब 200 बिल्लियों का हेयरकट कराया जा सकता है. अकरम का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उन्‍होंने कमेंट्री करते हुए कहा- 

मैंने कल एक बिल्ली का हेयरकट कराया. मुझे बिल्ली के बाल कटवाने के लिए 1000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (54 हजार भारतीय रुपये) डॉलर चुकाने होंगे. उन्हें बिल्ली को बेहोश करना पड़ता है, उन्हें बिल्ली को रखना पड़ता है और फिर उन्हें खाना खिलाना पड़ता है. मैंने कहा कि पाकिस्तान में करीब 200 बिल्लियों के बाल इस पैसे में काटे जा सकते हैं. 

अकरम ने दिखाया बिल

अकरम ने अपने साथी कमेंटेटर को बिल भी दिखाया. जिसमें खुलासा किया कि मेडिकल चेकअप के लिए 105 ऑस्‍ट्रेलियाई डॉलर (5000), बेहोश करने के लिए 305 ऑस्‍ट्रेलियाई डॉलर (16000)  और हेयरकट के लिए 40 डॉलर (2000) दिए. इसके अलावा भी उनके अतिरिक्‍त चार्ज होते हैं, जिसमें 13000 रुपये  कार्डियो टेस्‍ट के हैं. 

बीते दिनों मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी में पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया में 22 साल में पहली वनडे सीरीज जीती. तीसरा वनडे 8 विकेट से जीतने के साथ ही पाकिस्‍तान ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. पाकिस्‍तान के अटैक के आगे ऑस्‍ट्रेलिया के बैटिंग लाइन अप ने अपने घुटने टेक दिए थे और पूरी टीम 32 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच अब तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर को ब्रिस्‍बेन में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर के रिकी पॉन्टिंग की धज्जियां उड़ाने वाले बयान पर ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने किया रिएक्‍ट, विराट कोहली की आलोचना करने पर सुनाई थी खरी-खोटी

India vs Australia: जसप्रीत बुमराह के वीडियो देख कैसे भारत को हराने के लिए जाल बुन रहा है ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी? डेब्‍यू से पहले खुलासा

'आप पाकिस्‍तान क्‍यों नहीं आ रहे?', साउथ अफ्रीका में सूर्यकुमार यादव और फैंस आमने-सामने, भारतीय कप्‍तान ने भी दिया तगड़ा जवाब, Video