बाबर आजम ने क्यों छोड़ी पाकिस्तान टीम की कप्तानी, PCB चीफ मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बता दिया सबकुछ

बाबर आजम ने क्यों छोड़ी पाकिस्तान टीम की कप्तानी, PCB चीफ मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बता दिया सबकुछ
Pakistan player Babar Azam pictured during day three of the First Test Match between Pakistan and England

Highlights:

मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया

नकवी ने कहा कि बाबर आजम को हमने कप्तानी छोड़ने को नहीं कहा था

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान कर दिया कि मोहम्मद रिजवान टीम के नए टी20 और वनडे कप्तान हैं. इस बीच उन्होंने ये भी बताया कि बाबर आजम पर किसी ने भी व्हाइट बॉल फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के लिए दबाव नहीं बनाया था. नकवी ने बताया कि कप्तानी छोड़ने का फैसला बाबर आजम का खुद का फैसला था और इसी के चलते पीसीबी को फिर नए कप्तान की तलाश करनी पड़ी.

नकवी ने किया खुलासा

स्टार बैटर बाबर आजम ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी 2 अक्टूबर को छोड़ी थी. बाबर आजम ने सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया था और कहा था कि वो टी20 और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं और इसके बारे में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और मैनेजमेंट को जानकारी दे दी है. बाबर ने इस दौरान वर्कलोड की भी बात की थी. पिछले कुछ समय से ये बल्लेबाज लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहा है और यही कारण है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों से टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. 

मोहसिन नकवी ने रविवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, बाबर आजम ने खुद ये कहा था कि वो टीम के कप्तान के रूप में आगे नहीं जाना चाहते हैं. ऐसे में पीसीबी में से किसी ने भी उन्हें ये पद छोड़ने के लिए दबाव नहीं बनाया था. उन्होंने कोच से बात की और अपने प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा की जिसके बाद अंत में उन्होंने ये फैसला लिया. 

नकवी ने बताया कि हमने चैंपियंस कप के 5 मेंटोर और कोच से बात की जिसके बाद हमने ये फैसला लिया कि मोहम्मद रिजवान को टीम का अगला कप्तान बनाना चाहिए और सलमान अली आगा को उप कप्तान. बता दें कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को ऑस्ट्रेलिया के लिए लिमिटेड ओवर सीरीज में लिया गया है लेकिन जिम्बाब्वे दौरे के लिए तीनों को आराम दिया गया है.
 

ऑस्ट्रेलिया दौरे की पाकिस्तान वनडे टीम

आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे की पाकिस्तान टी20 टीम

अराफात मिन्हास, बाबर आजम, जहांदाद खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन युसूफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, उस्मान खान.
 

जिम्बाब्वे दौरे की पाकिस्तान वनडे टीम

आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैयब ताहिर.

जिम्बाब्वे दौरे की पाकिस्तान टी20 टीम

अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन युसूफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सूफियान मुकीम, तैयब ताहिर, उस्मान खान.

 

ये भी पढ़ें:

 

बड़ी खबर: मोहम्मद रिजवान बने पाकिस्तान के नए वनडे और टी20 कप्तान, बाबर आजम को किया रिप्लेस

 

भारतीय टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ी...पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का टीम इंडिया पर बोला हमला, कहा- ओवरकॉन्फिडेंस थे ये लोग