BAN vs PAK: बॉर्डर पर शहीद हुए थे पिता, अब 6 विकेट लेकर मचाया तहलका, कहा- मेरे पीछे इनका हाथ...

BAN vs PAK: बॉर्डर पर शहीद हुए थे पिता, अब 6 विकेट लेकर मचाया तहलका, कहा- मेरे पीछे इनका हाथ...

नई दिल्ली। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का चौथा दिन ढाका के मैदान पर बांग्लादेश के लिए किसी बुरे सपने जैसा था. टीम के 7 विकेट यहां 76 रनों पर ही गिर गए. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी मे 4 विकेट खोकर 300 पर पारी घोषित कर दी थी. लेकिन जब बांग्लादेश ने अपनी पारी की शुरुआत की तब उसे अंदाजा नहीं था कि पाकिस्तान की टीम में एक ऐसा स्पिनर है जो अपनी गेंदों से तहलका मचा देगा. जी हां हम यहां पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज साजिद खान की बात कर रहे हैं जिन्होंने 1 ही रन पर बांग्लादेश को झटका दिया. साजिद खान ने दिन का खेल खत्म होने तक अपने खाते में कुल 6 विकेट झटके.


साजिद खान का कमाल
साजिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 रन देकर 6 विकेट लिए. बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज इस स्पिनर को खेल पाने में सक्षम नहीं था. साजिद खान ने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था. साजिद के पिता पाकिस्तानी सेना में थे और वो जंग के दौरान शहीद हो गए थे. कायद-ए-आजम ट्रॉफी में साजिद खान को टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज के अवार्ड से नवाजा गया है.


बारिश के भेंट चढ़ा मैच
मैच का शुरूआती तीन दिनों का खेल का अधिकांश हिस्सा बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया. इस दौरान महज 63.2 ओवर का खेल संभव हो सका. पाकिस्तान ने चौथे दिन के दूसरे सेशन में  चार विकेट पर 300 बनाकर पारी घोषित कर दी. उस समय लग रहा था कि यह मैच ड्रॉ होगा लेकिन साजिद के छह विकेट के कारण बांग्लादेश पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है. खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल में एक घंटे पहले खत्म करना पड़ा. अभी एक दिन का खेल बचा है और बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए और 25 रन की जरूरत है जबकि टीम पाकिस्तान से पहली पारी के आधार पर 224 रन पीछे है और उसके तीन विकेट बचे हुए है. स्टंप्स के समय अनुभवी शाकिब अल हसन 23 रन बनाकर खेल रहे थे. उनके साथ तैजुल इस्लाम खाता खोले बगैर क्रीज पर मौजूद थे.


पाकिस्तान मजबूत स्थिति में
इससे पहले पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 188 रन से की. बाबर आजम और अजहर अली ने तीसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.  इबादत हुसैन (79 रन पर एक विकेट) ने अजहर को आउट कर उनकी 56 रन की पारी को खत्म किया. इसके दो ओवर बाद तेज गेंदबाज खालिद अहमद (40 रन पर एक विकेट) ने  बाबर को आउट टेस्ट करियर का पहला विकेट चटकाया. बाबर ने 126 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया.


फवाद आलम (नाबाद 50) मोहम्मद रिजवान (नाबाद 53) ने इसके बाद बांग्लादेश को वापसी करने का कोई और मौका नहीं दिया.  दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 103 रन की अटूट साझेदारी की. बांग्लादेश के लिए तैजुल सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 73 रन देकर दो विकेट लिए. पारी घोषित करने के बाद पाकिस्तान के स्पिनरों ने बांग्लादेश पर शिकंजा कस दिया. साजिद और नौमान अली की फिरकी के आगे मेजबान टीम के बल्लेबाज असहज नजर आये. नौमान का हालांकि किस्मत ने साथ नहीं दिया लेकिन उनकी कसी हुई गेंदबाजी का फायदा साजिद को हुआ, जिन्होंने अपने छोर से विकेट चटकाना जारी रखा. बांग्लादेश के लिए शाकिब के अलावा सिर्फ नजमुल हुसैन शंटो (30) ही दोहरे अंक में रन बना सके. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीता था.