टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम की पाकिस्तान टीम को जोर का झटका लगा है. इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को ये झटका दिया. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम चार मैचों की टी20 सीरीज पाकिस्तान ने इंग्लैंड के हाथों 0-2 से गंवा दी. इस सीरीज के दो मैच बारिश के कारण धुल गए थे और बाकी के दो मैचों में इंग्लैंड ने बाबर की टीम को वर्ल्ड कप से पहले आईना दिखा दिया. दोनों के बीच खेले गए सीरीज का चौथा और आखिरी मैच इंग्लैंड ने 27 गेंद पहले सात विकेट से जीत लिया.
पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.5 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई. उस्मान खान ने 21 गेंदों पर 38 रन और कप्तान बाबर ने 22 गेंदों में 36 रन बनाए. वहीं लियम लिविंगस्टन, आदिल रशिद और मार्क वुड ने दो- दो विकेट लिए. 158 रन के जवाब में उतरी इंग्लिश टीम ने 15.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया.
बटलर और सॉल्ट के बीच बड़ी पार्टनरशिप
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को झटका
पाकिस्तान के सिर्फ हारिस रऊफ ही विकेट लेने में सफल रहे. इंग्लैंड को तीनों झटके रऊफ ने दिए. उनके अलावा कोई भी गेंदबाज सफल नहीं रहा. वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों के लिहाज से पाकिस्तान के लिए ये बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि उसके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही फॉर्म में नहीं लौट पाए हैं. बाबर की टीम 6 जून को अमेरिका के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें :-