Eng vs PAK: आजम खान को मुंह पर बोला गया 'पर्ची' खिलाड़ी तो फखर जमां बोले- बेइज्‍जती होती है, मगर बाबर आजम ने टीम बनाई है तो...,Video

Eng vs PAK: आजम खान को मुंह पर बोला गया 'पर्ची' खिलाड़ी तो फखर जमां बोले- बेइज्‍जती होती है, मगर बाबर आजम ने टीम बनाई है तो...,Video
आजम खान (बाएं) और फखर जमां (दाएं)

Highlights:

Eng vs Pak: पाकिस्‍तान ने इंग्‍लैंड के हाथों दूसरा टी20 मैच गंवाया

Fakhar Zaman: आजम खान को पर्ची कहने पर भड़के फखर जमां

पाकिस्‍तान को इंग्‍लैंड के हाथों दूसरे टी20 मैच में 23 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ बाबर आजम की टीम चार मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. इस मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आजम खान को फखर जमां के मुंह पर पर्ची खिलाड़ी बोला गया, जिसे सुनकर फखर भड़क गए और उन्‍होंने करारा जवाब दे दिया. इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच पहला टी20 बारिश के कारण धुल गया था, जिसके बाद दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों को अपनी टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी परखने का मौका मिला, मगर दूसरे टी20 में पाकिस्‍तान ने इंग्‍लैंड के सामने घुटने टेक दिए. 

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड ने बाबर की टीम को 184 रन का टारगेट दिया, जिसके जवाब में पाकिस्‍तानी टीम पूरे 20 ओवर भी खेल पाई और 160 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इंग्‍लैंड के कप्‍तान जॉस बटलर ने 51 गेंदों में सबसे ज्‍यादा 84 रन बनाए. जबकि पाकिस्‍तान की तरफ से फखर जमां ने सबसे ज्‍यादा रन बनाए. उन्‍होंने 21 गेंदों में 45 रन बनाए. उनके अलावा बाबर आजम ने 32 रन और आजम खान ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए. आजम की खराब परफॉर्मेंस पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. 

 

आजम खान को बताया गया पर्ची खिलाड़ी

 

मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में फखर के सामने आजम को पर्ची खिलाड़ी बोला गया. फखर से पूछा गया- 
 

पाकिस्‍तानी टीम में कुछ खिलाड़ी सिफारिश से आते हैं. जैसे आजम खान की फिटनेस बिल्‍कुल भी अच्‍छी नहीं है. ऐसे प्‍लेयर्स की जगह क्‍या दूसरे प्‍लेयर्स को मौका मिलना चाहिए ?

 

रिपोर्टर के इस सवाल पर फखर भड़क गए और उन्‍होंने कहा- 

 

जो लोग बनाते हैं, अजहर महमूद, बाबर आजम, कैरी कर्स्‍टन ने टीम बनाई है तो देखें बाकी सेलेक्‍टर्स भी होते हैं, मगर टीम बनाने में मुख्‍य ये ही है. आपने जिस तरह की बात की, ये एक खिलाड़ी की बेइज्‍जती होती है. ये देखना चाहिए कि आजम खान किस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं और कैसे इस स्‍टेज पर अपनी जगह बना रहे हैं.

 

आजम के संघर्ष पर बात

 

फखर ने कहा कि आजम परफॉर्म कर रहे हैं. उनकी पिछले दो-तीन साल की सीपीएल की परफॉर्मेंस देखें तो वो अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे  हैं. टूर्नामेंट के बाद बनने वाली टीम में उनका नाम होता है. मैनेजमेंट ने भी उन्‍हें बैटिंग की वजह से ही चुना है. फखर ने कहा कि उनके संघर्ष पर बात करनी चाहिए. इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 मई  को कार्डिफ में खेला जाएगा. 
 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच से विराट कोहली रहेंगे बाहर, जानिए कहां फंसा पेंच और क्या है मामला ?

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन अमेरिका में रोहित वाली टीम इंडिया से कब जुड़ेंगे, सामने आई तारीख

KKR vs SRH Final Weather Update : केकेआर और हैदराबाद के बीच फाइनल मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें मौसम का हाल