टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान को आयरलैंड के हाथों पहले टी20 मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. डबलिन में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड ने इतिहास रच दिया. टी20 क्रिकेट में आयरलैंड ने पहली बार पाकिस्तान को हराया है. आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने ऐतिहासिक जीत के पाकिस्तान का मजाक उड़ाया. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से पाकिस्तान के लिए अहम सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर आजम की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और 6 विकेट पर 182 रन ही बना सकी.
आयरलैंड ने 183 रन के टारगेट को एक गेंद पहले पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. एंडी बलबर्नी ने 55 गेंदों में 77 रन बनाए. जीत के बाद आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कहा कि वो इस जीत से काफी खुश हैं. उनकी टीम समर की अच्छी शुरुआत करना चाहती थी और ये उनके लिए बिल्कुल परफेक्ट दिन था. स्टर्लिंग ने आगे कहा-
जब आप यहां आते हैं, खासकर पाकिस्तान से, जहां दुनिया की सबसे सपाट पिचें हैं तो उन्हें पहले बैटिंग के लिए कहें और फिर देखें कि वो क्या कर पाते हैं. हम 180 रन का पीछा करके खुश थे. बलबर्नी की शानदार पारी, उन्होंने कमाल कर दिया. ये एक शानदार पारी थी. हम यहां खासकर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल खेले हैं.
बाबर ने खराब फील्डिंग को ठहराया जिम्मेदार
वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने हार पर सफाई देते हुए कहा कि 190 रन का स्कोर सही रहता. वो फील्डिंग और बैटिंग की वजह से हार गए. फील्डिंग में कुछ गलतियां भारी पड़ गई. शुरुआत के छह ओवर उनकी टीम ने अच्छा किया, मगर बाद में वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. बाबर का कहना है कि उन्हें लगता है कि शुरुआत के 10 ओवर में उनकी टीम आगे थी, मगर आखिरी के 10 ओवर में वो पिछड़ गए.
ये भी पढ़ें-