बाबर आजम की टीम का आयरलैंड ने बनाया तमाशा, जीत के बाद मजाक उड़ाते हुए कप्‍तान स्‍टर्लिंग ने कहा- पाकिस्‍तान को पहले बैटिंग कहो, फिर देखो वो...

बाबर आजम की टीम का आयरलैंड ने बनाया तमाशा, जीत के बाद मजाक उड़ाते हुए कप्‍तान स्‍टर्लिंग ने कहा- पाकिस्‍तान को पहले बैटिंग कहो, फिर देखो वो...
आयरलैंड के कप्‍तान पॉल स्‍टर्लिंग और पाकिस्‍तानी कप्‍तान बाबर आजम (दाएं)

Story Highlights:

Ireland vs Pakistan: आयरलैंड ने पाकिस्‍तान को पहले टी20 मैच में हराया

Ireland vs Pakistan: आयरिश कप्‍तान ने उड़ाया पाकिस्‍तान का मजाक

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान को आयरलैंड के हाथों पहले टी20 मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. डबलिन में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड ने इतिहास रच दिया. टी20 क्रिकेट में आयरलैंड ने पहली बार पाकिस्तान को हराया है. आयरलैंड के कप्‍तान पॉल स्‍टर्लिंग ने ऐतिहासिक जीत के पाकिस्‍तान का मजाक उड़ाया. टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी के लिहाज से पाकिस्‍तान के लिए अहम सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर आजम की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और 6 विकेट पर 182 रन ही बना सकी. 

आयरलैंड ने 183 रन के टारगेट को एक गेंद पहले पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. एंडी बलबर्नी ने 55 गेंदों में 77 रन बनाए. जीत के बाद आयरलैंड के कप्‍तान पॉल स्‍टर्लिंग ने कहा कि वो इस जीत से काफी खुश हैं. उनकी टीम समर की अच्‍छी शुरुआत करना चाहती थी  और ये उनके लिए बिल्‍कुल परफेक्‍ट दिन था.  स्‍टर्लिंग ने आगे कहा-

जब आप यहां आते हैं, खासकर पाकिस्‍तान से, जहां दुनिया की सबसे सपाट पिचें हैं तो उन्‍हें पहले बैटिंग के लिए कहें और फिर देखें कि वो क्‍या कर पाते हैं. हम 180 रन का पीछा करके खुश थे. बलबर्नी की शानदार पारी, उन्होंने कमाल कर दिया. ये एक शानदार पारी थी. हम यहां खासकर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल खेले हैं.


बाबर ने खराब फील्डिंग को ठहराया जिम्‍मेदार

 

ये भी पढ़ें-

Shubman Gill Ban: शुभमन गिल पर बैन का खतरा, चेन्‍नई को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की पूरी टीम को मिली सजा

IRE vs PAK: पाकिस्तान को 11वें नंबर की टीम ने धूल चटाई, 15 साल बाद आयरलैंड से ली टक्कर और पांच विकेट से मिली हार

GT vs CSK: शुभमन-सुदर्शन के शतकों और रिकॉर्ड साझेदारी से गुजरात ने खड़ा किया रनों का पहाड़, चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया