पाकिस्तान (Pakistan) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में 7 विकेट से जीत हासिल की और 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की. पाकिस्तान ने 7 विकेट और 16.2 ओवर शेष रहते ही 3 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. नीदरलैंड्स की टीम पहले वनडे में पाकिस्तान के बेहद करीब पहुंच चुकी थी. पाकिस्तान ने 315 रन बनाए थे और नीदरलैंड्स की टीम 298 पर ऑलआउट हो गई थी. लेकिन दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने बिल्कुल मौका नहीं दिया और नीदरलैंड्स की टीम को 186 रन पर समेट दिया.
नीदरलैंड्स की टीम के 9 बल्लेबाजों ने सिर्फ 23 रन बनाए. हालांकि सिर्फ बास डी लीड और टीम कूपर ने 89 और 66 रन बनाकर टीम की लाज बचाई. अगर ये दोनों बल्लेबाज नहीं चलते तो पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती. नीदरलैंड्स की टीम का एक समय स्कोर 8 रन था और टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे. नसीम शाह और हैरिस रऊफ लगातार हमला बोल रहे थे. लेकिन नीदरलैंड्स की टीम ने चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर टीम की लाज बचा ली.
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 3, हैरिस रऊफ ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट लिए, वहीं वसीम जूनियर और शादाब खान को 1-1 विकेट मिले.
पाकिस्तान की तरफ से अघा सलमान ने रिजवान का भरपूर साथ दिया और 35 गेंदों में 50 रन ठोक डाले, इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. इस तरह पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान अगर तीसरा मैच जीतता है टीम क्लीन स्वीप कर लेगा.