पाकिस्तान ने कड़े मुकाबले में नेदरलैंड्स को पहले वनडे मुकाबले में 16 रन से मात दी है. आखिरी ओवर तक मुकाबले में डच टीम ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए फख़र जमां के शतक के बूते छह विकेट पर 314 रन बनाए. इसके जवाब में नेदरलैंड्स की टीम ने आठ विकेट पर 298 रन बना लिए. फखर ने 109 रन की पारी खेली. मेजबान टीम की तरफ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 71 रन की पारी खेली. टीम को जीत की दहलीज के पार नहीं पहुंचा सके.
पाकिस्तान को इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी की कमी खली क्योंकि उसके गेंदबाज डच बल्लेबाजों को सस्ते में समेटने में नाकाम रहे. वे आईसीसी वनडे रैंकिंग में 15वें नंबर की टीम नेदरलैंड्स के सभी बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए. हालांकि इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. दूसरा मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा.
फखर जमां करियर का सातवां वनडे शतक लगाने के बाद ही लौट गए. उन्होंने 109 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों व एक छक्के की मदद से 109 रन बनाए. वे रनआउट हुए. उनके जाने के बाद पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर लड़ख़ड़ा गया. मोहम्मद रिजवान (14), खुशदिल शाह (21), मोहम्मद नवाज (4) सस्ते में लौट गए. लेकिन शादाब खान (48) और आगा सलमान (27) ने सातवें विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी की. शादाब ने अपनी पारी में 28 गेंदों का सामना किया और चार चौके व दो छक्के जड़े. वहीं सलमान ने 16 गेंद खेलते हुए तीन चौके लगाए. डच टीम की ओर से लॉगन वान बीक और बास डी लीड ने दो-दो विकेट लिए.
नेदरलैंड्स ने लड़ी कमाल की लड़ाई
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 24 रन पर दो विकेट गंवा दिए. मैक्स ओ'डॉड (1) और वेस्ली बारेसी (2) सस्ते में लौट गए. बास डी लीड भी 16 रन बना सके. लेकिन टॉम कूपर और विक्रमजीत सिंह ने मिलकर टीम को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 97 रन की पार्टनरशिप की कूपर ने तेजी से रन बटोरे और 54 गेंद में छह चौके व दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए. विक्रमजीत ने भी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने पांच चौकों की मदद से 65 रन बनाए. लेकिन दोनों दो ओवर के अंतराल में आउट हो गए.
इससे लगा कि पाकिस्तानी गेंदबाज मैच जल्दी ही समेट देंगे. लेकिन कप्तान एडवर्ड्स ने तेजा निदामनुरु (15) के साथ छठे विकेट के लिए 55 और लॉगन वान बीक (28) के साथ सातवें विकेट के लिए 58 रन जोड़कर टीम को मैच में बनाए रखा. लेकिन वान बीक 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होगए. इससे मैच पाकिस्तान के पक्ष में चला गया.