कीवी बल्‍लेबाज के 16 छक्‍कों से थर्राया पाकिस्‍तान, 62 गेंदों पर खेली 137 रन की ऐतिहासिक पारी, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की

कीवी बल्‍लेबाज के 16 छक्‍कों से थर्राया पाकिस्‍तान, 62 गेंदों पर खेली 137 रन की ऐतिहासिक पारी, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की
फिन ऐलन ने 62 गेंदों पर 137 रन की ऐतिहासिक पारी खेली

Highlights:

फिन एलन ने तूफानी पारी में लगाए 16 छक्‍के

पाकिस्‍तान के हारिस रऊफ के ओवर में ठोके 27 रन

न्‍यूजीलैंड के सलामी बल्‍लेबाज फिन एलन (Finn Allen) के 16 छक्‍कों से पाकिस्‍तान थर्रा गया. फिन ने तीसरे टी20 मैच में  पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उन्‍होंने 62 गेंदों पर 137 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. उनकी कोहराम मचाने वाली बल्‍लेबाजी ने ना सिर्फ ब्रेंडन मैक्‍कलम के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया, बल्कि वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. फिन एलन टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कीवी बल्‍लेबाज बन गए हैं. पहले ये रिकॉर्ड सूजी बेट्स के नाम था. उन्‍होंने 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नॉट आउट 124 रन की पारी खेली थी. वहीं तीसरे नंबर पर मैक्‍कलम हैं. उन्‍होंने 2012 में बांग्‍लादेश के खिलाफ 72 गेंदों में 123 रन ठोके थे.  

 

एलन ने एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अफगानिस्‍तान के हजरतुल्लाह जजई के नाम 16 छक्‍के लगाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है. कीवी बल्‍लेबाज ने अपनी तूफानी पारी में पाकिस्‍तान के किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ा. उन्‍होंने हर गेंदबाज की अच्‍छे से खबर ली. हारिस रऊफ के तो एक ओवर में उन्‍होंने 27 रन बना दिए. उन्‍होंने हारिस के ओवर में तीन छक्‍के, दो चौके और एक सिंगल लिया. 

 

एलन की पारी के दम पर कीवी टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 224 रन बनाए. एलन 94 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे और इस दौरान उन्‍होंने 16 छक्‍कों के अलावा 5 चौके भी लगाए. डेवॉन कॉनवे के जल्‍दी आउट  होने के बाद फिन एलन ने टिम सीफर्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 125 रन की पार्टनरशिप की. एलन की पारी के दौरान अंपायर को तीन बार बॉल को रिप्‍लेस करना पड़ा. उनकी पारी 18वें ओवर में खत्‍म हुई. जमान खान की ऑफ कटर पर वो बोल्‍ड हो गए. 

 

ये भी पढ़ें

विराट कोहली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्‍या अयोध्‍या जाएंगे? इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले लेंगे एक दिन की छुट्टी, बीसीसीआई से भी मांगी परमिशन

U19 World Cup की सबसे कामयाब टीम है भारत, 8 फाइनल खेले, 5 बार बना चैंपियन, जानिए कब, किसे और कैसे दी मात

ऋषभ पंत IND vs ENG Test से पहले टीम इंडिया से जुड़े, कोहली के साथ लगाए ठहाके तो रिंकू से लिया बैट, देखिए Video