NZ vs PAK: फिन एलन की आंधी में उड़ी शाहीन अफरीदी की पाकिस्‍तानी टीम, ऑस्‍ट्रेलिया के बाद अब न्‍यूजीलैंड ने भी किया हाल बुरा, सीरीज में 3-0 से ली बढ़त

NZ vs PAK: फिन एलन की आंधी में उड़ी शाहीन अफरीदी की पाकिस्‍तानी टीम, ऑस्‍ट्रेलिया के बाद अब न्‍यूजीलैंड ने भी किया हाल बुरा, सीरीज में 3-0 से ली बढ़त
62 गेंदों में 137 रन

Highlights:

पाकिस्‍तान के खिलाफ फिन एलन का तूफान

फिन एलन ने ठोका तूफानी शतक

न्‍यूजीलैंड ने सीरीज में हासिल की 3-0 से बढ़त

फिन एलन की आंधी में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi ) की पाकिस्‍तानी टीम उड़ गई. तीसरे टी20 मैच में एलन की तूफानी पारी के दम पर न्‍यूजीलैंड ने तीसरे टी20 मैच में पाकिस्‍तान को  45 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्‍ट्रेलिया के बाद अब न्‍यूजीलैंड ने भी पाकिस्‍तान का हाल बुरा कर दिया. इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान के नए टेस्‍ट कप्‍तान शान मसूद की टीम का टेस्‍ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया था. 

 

अब पाकिस्‍तान के नए टी20 कप्‍तान शाहीन अफरीदी की टीम का कुछ वैसा हाल न्‍यूजीलैंड ने कर दिया. 62 गेंदों में 137 रन ठोकने वाले सलामी बल्‍लेबाज फिल एलन प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे. उन्‍होंने अपनी तूफानी पारी में 16 छक्‍के लगाकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की. एलन ने पाकिस्‍तान के हर एक गेंदबाज की पिटाई की. एलन की तूफानी पारी की बदौलत न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 224 रन बनाए. 

 

 

पाकिस्‍तान ने टेके घुटने

एलन के अलावा न्‍यूजीलैंड के लिए सबसे ज्‍यादा 31 रन बनाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज टिम सीफर्ट हैं. 225 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तानी टीम ने कीवी अटैक के सामने घुटने टेक दिए. बाबर आजम (Babar azam) के अलावा किसी और बल्‍लेबाज का बल्‍ला नहीं चल पाया. बाबर ने 37 गेंदों में 58 रन ठोके और पाकिस्‍तान की टीम 7 विकेट पर 179 रन ही बना पाई.

 

बाबर की लगातर तीसरी फिफ्टी

बाबर की इस सीरीज में ये उनकी लगातार तीसरी फिफ्टी है. उन्‍होंने आठ चौके और एक छक्‍का लगाया. उनके अलावा मोहम्‍मद नवाज ने 15 गेंदों में 28 रन ठोके. टिम साउदी ने 29 रन पर दो विकेट लिए. जबकि मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्‍युसन, मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी को एक- एक सफलता मिली.  

 

ये भी पढ़ें;

कीवी बल्‍लेबाज के 16 छक्‍कों से थर्राया पाकिस्‍तान, 62 गेंदों पर खेली 137 रन की ऐतिहासिक पारी, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की

विराट कोहली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्‍या अयोध्‍या जाएंगे? इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले लेंगे एक दिन की छुट्टी, बीसीसीआई से भी मांगी परमिशन

U19 World Cup की सबसे कामयाब टीम है भारत, 8 फाइनल खेले, 5 बार बना चैंपियन, जानिए कब, किसे और कैसे दी मात