पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज हसन नवाज ने अपनी धमाकेदार बैटिंग से टीम को तीसरे टी20 मुकाबले में जीत दिला दी. ये मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ था. पाकिस्तान की टीम यहां 205 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ऐसे में नवाज ने सिर्फ 45 गेंदों पर नाबाद 105 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हरा दिया. टीम ने 4 ओवर पहले ही मैच जीत लिया. नवाज ने अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाए.
कौन हैं हसन नवाज?
हसन नवाज पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर हैं जो इस्लामाबाद से आते हैं. नवाज अपनी धमाकेदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. वहीं वो ऑफब्रेक बॉलिंग भी कराते हैं. नवाज का जन्म 21 अगस्त 2002 को हुआ था. ऐसे में शुरुआत से ही उनकी दिलचस्पी क्रिकेट में थी. डोमेस्टिक में लगातार रन ठोकने के बाद उन्होंने अपनी पहचान बनाई. इस दौरान वो इस्लामाबाद की तरफ से खेलेते थे और डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में लगातार रन बनाते थे.
उनके करियर का टर्निंग पाइंट उस वक्त आया जब उन्होंने कश्मीर प्रीमियर लीग में मीरपुर रॉयल्स की तरफ से हिस्सा लिया. उनकी धांसू बैटिंग ने सभी का ध्यान खींचा. वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस प्रदर्शन का नतीजा ये रहा कि उनका चयन नेशनल टी20 कप में हुआ. और फिर इस बल्लेबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
पहले दो मैचों में खाता तक नहीं खुल पाया
नवाज ने अपना पीएसएल डेब्यू इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए किया था. नवाज अपनी बैटिंग में निडर होकर खेलते हैं. ऐसे में हर किसी की नजर इस बल्लेबाज पर होती है. उन्होंने इस्लामाबाद के लिए तीन मैच खेले हैं और 28 रन बनाए हैं. पीएसएल सीजन 10 से पहले हसन को क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने खरीदा है. 22 साल के खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया. पहले दो मैचो में ये बैटर पूरी तरह फ्लॉप रहा. पहले मैच और दूसरे मैच में नवाज खाता तक नहीं खोल पाए और 0 पर चलते बने. लेकिन तीसरे मैच में उनका बल्ले जमकर बोला. नवाज को पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: