पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसके घर में पीटकर इतिहास रच दिया है. मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम ने बारिश बाधित तीसरा वनडे 36 रन से जीतकर साउथ अफ्रीका का सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया. पाकिस्तान साउथ अफ्रीका का उसके घर में व्हाइटवाश करने वाली पहली टीम बन गई है. रिजवान की टीम ने पहला वनडे तीन विकेट, दूसरा 81 रन और तीसरा वनडे 36 रन से जीता. पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के असली हीरो साइम अयूब रहे, जिन्होंने तीसरे वनडे में सेंचुरी लगाने के साथ एक विकेट भी लिया और दो कैच भी लपके. इस सीरीज में उनके बल्ले से निकला ये दूसरा शतक है. वहीं तीसरे मुकाबले में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भी फिफ्टी लगाई.
बारिश के खलल के कारण मुकाबला 47 47 ओवर का खेला गया. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 47 ओवर 9 विकेट पर 308 रन बनाए. पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब हुई. अब्दुल्ला शफीक गोल्डन डक हो गए. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कगिसो रबाड़ा का शिकार बन गए. एक रन के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगने के बाद अयूब और बाबर ने पारी संभाली. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. बाबर के रूप में पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा. वो 71 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए.
साइम और रिजवान के बीच पार्टनरिशिप
इसके बाद साइम ने कप्तान रिजवान के साथ पार्टनरशिप करके पाकिस्तान के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. पाकिस्तान को बॉश के 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर अयूब के रूप में सबसे बड़ा झटका लगा. अयूब 94 गेंदों पर 101 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए.अयूब के तुरंत बाद उनकी जगह क्रीज पर आए कामरान गुलाम भी पवेलियन लौट गए. रिजवान भी 38वें की आखिरी गेंद पर ब्योर्न फोर्टुइन का शिकार हो गए. रिजवान ने 53 रन बनाए. 223 रन पर पाकिस्तान के 5 विकेट गिरने के बाद सलमान आगा और तैय्यब ताहिर ने पारी संभाली. आगा ने 33 गेंदों में 48 रन और ताहिर ने 24 गेंदों में 28 रन बनाए.
309 रन के टारगेट के जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका ने सुफियान मुकीम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह के आगे घुटने टेक दिए. साउथ अफ्रीकी टीम 47 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 271 रन पर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 81 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए. उनके अलावा कोर्बिन बॉश ने नॉटआउट 40 रन बनाए. मुकीम ने 8 ओवर में 52 रन पर चार विकेट लिए. जबकि शाहीन और नसीम को दो- दो सफलता मिली.
ये भी पढ़ें
- IND vs AUS: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फंसाने को चली नई चाल! नेट प्रैक्टिस में धोखा, भारतीय खिलाड़ी हुए नाराज
- भारत से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट का पतन शुरू हुआ, खिलाड़ी कमरों में रो रहे थे, फिर अफगानिस्तान से शिकस्त ने हमें तोड़ दिया, इमाम उल हक का सनसनीखेज़ खुलासा
- Indian Team Practice: जसप्रीत बुमराह ने नेट्स प्रैक्टिस में किया तंग तो ऋषभ पंत ने कही दिलचस्प बात, बोले- न तो मैच में...