SA vs PAK: पाकिस्तान को जोर का झटका, स्टार खिलाड़ी फील्डिंग करते हुए बुरी तरह घायल, दर्द के चलते निकले आंसू, स्ट्रेचर पर ले जाया गया अस्पताल

SA vs PAK: पाकिस्तान को जोर का झटका, स्टार खिलाड़ी फील्डिंग करते हुए बुरी तरह घायल, दर्द के चलते निकले आंसू, स्ट्रेचर पर ले जाया गया अस्पताल
साईम अयूब के टखने में चोट लगी.

Story Highlights:

साईम अयूब दूसरे टेस्ट में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए.

साईम अयूब के दाएं टखने में चोट लगी है.

पाकिस्तान दो टेस्ट की सीरीज में साउथ अफ्रीका से 0-1 से पीछे है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान के साईम अयूब चोटिल हो गए. फील्डिंग करते हुए उन्हें चोट लगीं जिसके बाद व्हील चेयर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. साईम अयूब के टखने में चोट लगी है. वे गेंद को रोकने के लिए दौड़ रहे थे और तभी पीछे की तरफ मुड़ते हुए गिर गए. इसके चलते दाएं टखने में चोट लगी. इसके बाद वे उठ ही नहीं पाए. पहले स्ट्रेचर के जरिए उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और इसके बाद अस्पताल भेज दिया गया. जिस तरह के दर्द में वे दिख रहे थे उससे आशंका जगी है कि वे बैटिंग न उतर पाए. 

साईम अयूब को साउथ अफ्रीका की बैटिंग के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर चोट लगी. रयान रिकलटन ने मोहम्मद अब्बास की गेंद पर बल्ला चलाया और गेंद स्लिप की तरफ से बाउंड्री की तरफ गई. साईम इसे रोकने के लिए दौड़े. उनसे आगे आमिर जमाल दौड़ रहे थे. उन्होंने गेंद को पीछे की तरफ धकेला. अयूब इसे पकड़ने के लिए मुड़े और टखने पर वजन पड़ा. इसके बाद वे दर्द से कराह उठे. बाबर आजम और आमिर ने उन्हें सबसे पहले संभाला. अयूब बाबर की गोद में सिर रखकर रोने लगे. वे खुद से उठ भी नहीं पा रहे थे. दो साथियों की मदद से उन्हें बाउंड्री लाइन के पार ले जाया गया. यहां पर फिजियो ने उन्हें संभाला. उनके घुटने पर गर्म पट्टी बांधी गई. इसके बाद स्ट्रेचर के जरिए बाहर ले जाया गया. 

साईम अयूब बाहर हुए तो पाकिस्तान का होगा नुकसान

 

अयूब को अगर फ्रैक्चर हुआ या दूसरी गंभीर चोट हुई तब पाकिस्तानी के लिए तगड़ा नुकसान होगा. वे बैटिंग के लिए नहीं उतर पाएंगे. पाकिस्तान को दूसरी कोई रिप्लेसमेंट भी नहीं मिल पाएगा. क्रिकेट में अभी केवल कन्कशन और कोविड-19 पर ही रिप्लेसमेंट मिलता है. ऐसे में पाकिस्तान को 10 बल्लेबाजों के साथ ही उतरना पड़ेगा. दो टेस्ट की सीरीज में साउथ अफ्रीका पहला मैच जीतने के बाद 1-0 से आगे है.

अयूब ने पहले टेस्ट में 14 और 27 रन की पारी खेली थी. इससे पहले वनडे सीरीज में उन्होंने पाकिस्तान के लिए कमाल का खेल दिखाया था. उन्होंने जोहानिसबर्ग वनडे में 101 और पार्ल वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 109 रन की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें