पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के रयान रिकलटन ने दोहरा शतक ठोक दिया. इस बल्लेबाज ने करियर में पहली बार डबल सेंचुरी लगाई. केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन रयान रिकलटन ने यह कमाल किया. वह साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले ग्रीम स्मिथ, हर्शल गिब्स, जैक कैलिस, एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला ऐसा कर चुके हैं. रिकलटन नौ साल में पहले प्रोटीयाज बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक उड़ाया है. उनसे पहले ऐसा 2016 में हाशिम अमला ने किया था.
रिकलटन ने 266 गेंद में करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 14 चौकों व एक छक्के की मदद से यह आंकड़ा पार किया. यह उनका दूसरा ही टेस्ट शतक भी रहा. इससे पहले उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 101 रन था. रिकलटन की पारी के बूते साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान पर शिकंजा कस दिया. वे पहली बार ही टेस्ट में पारी का आगाज करने उतरे थे और इसमें डबल सेंचुरी लगा दी. यह कमाल करने वाले वे दूसरे साउथ अफ्रीकी और कुल मिलाकर चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले श्रीलंका के ब्रेंडन करुप्पु नाबाद (201) ने न्यूजीलैंड, ग्रीम स्मिथ (200) ने बांग्लादेश और डेवॉन कॉनवे (200) ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था.
रयान रिकलटन चौथे सबसे तेज दोहरे शतकवीर
रिकलटन साउथ अफ्रीका की ओर से चौथे सबसे तेज दोहरे शतकवीर हैं. उन्होंने 266 गेंद में यह कमाल किया. सबसे आगे गिब्स (211 गेंद) हैं. उनके बाद ग्रीम स्मिथ (238) और गैरी कर्स्टन (251) के नाम हैं. रिकलटन ने कैलिस को पछाड़ा जिन्होंने 2010 में भारत के खिलाफ 267 गेंद में दोहरा शतक लगाया था.
रिकलटन पाकिस्तान के सामने डबल सेंचुरी वाले चौथे प्रोटीयाज बल्लेबाज
रिकलटन चौथे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है. डिविलियर्स (नाबाद 278) ने 2010 अबू धाबी टेस्ट, स्मिथ (234) ने 2013 दुबई और गिब्स (228) ने 2003 केप टाउन टेस्ट में ऐसा किया था. साउथ अफ्रीका में अभी तक 19 दोहरे शतक लगे हैं और इनमें से सात केप टाउन में आए हैं.
रिकलटन को हाल ही में आईपीएल 2025 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा है. उनके लिए एक करोड़ रुपये का दांव लगाया गया.