पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन जारी कर दी. शान मसूद की कप्तानी में टीम सेंचुरियन टेस्ट में बिना स्पिनर के उतरेगी. सीम बॉलिंग ऑलराउंडर आमिर जमाल समेत चार पेसर चुने गए हैं. इनमें तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद अब्बास भी शामिल हैं. बाबर आजम भी फिर से टेस्ट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन गए हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान आखिरी दो टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया था. साउथ अफ्रीका भी पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर चुका है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में शान मसूद और साइम अयूब पर ओपनिंग का जिम्मा रहेगा. वहीं बाबर नंबर तीन पर खेलने आएंगे. पाकिस्तान ने अब्बास के साथ खुर्रम शहजाद और नसीम शाह को स्पेशलिस्ट पेसर के तौर पर रखा है. शहजाद सितंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद पहली बार टेस्ट खेलते दिखेंगे. वहीं नसीम भी दो महीने बाद पहली बार इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए खेलेंगे. ऐसे में पाकिस्तान का पेस अटैक लंबे समय बाद टेस्ट खेलता दिखेगा.
अब्दुल्ला शफीक क्यों हुए बाहर
अब्दुल्ला शफीक को खराब फॉर्म की कीमत चुकानी पड़ी है. वे पिछले एक साल से तीनों फॉर्मेट में जूझ रहे थे. साल 2024 में वे टेस्ट में 12 पारियों में 15 की औसत से ही रन बना पाए. 12 में से 11 पारियों में वे केवल दो ही बार दहाई का आंकड़ा पार कर सके. ऐसे में कामरान गुलाम की जगह बरकरार है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बाबर को निकाले जाने पर जगह मिली थी.
शान मसूद ने प्लेइंग इलेवन पर क्या कहा
पाकिस्तानी कप्तानी ने प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा, 'दोनों टीमों में बैटिंग और सीम बॉलिंग जरूरी चीजें हैं. दोनों ही टीम समान विचार के साथ जा रही हैं. साउथ अफ्रीका के पास चार सीमर हैं और नौवें नंबर पर कॉर्बिन बॉश हैं जो कि ऑलराउंडर हैं. आपको सीमर्स अच्छा करने का भरोसा रखना होगा. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही हमने आमिर जमाल पर भरोसा किया है फिर हालात भले ही स्पिन को मदद करते हों. उसने आठवें नंबर को अपना लिया है. उसने बैटिंग से भी असर डाला है.'
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
शान मसूद (कप्तान), साइम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील (उपकप्तान), सलमान आगा, आमिर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास.
- समीर रिजवी ने 5 दिन में दूसरी बार 50 ओवर क्रिकेट में ठोका दोहरा शतक, 18 छक्कों से 105 गेंद में कूटे 202 रन, टीम ने 8.4 ओवर पहले चेज़ कर डाला 407 का टारगेट
- क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट? कब और कैसे शुरू हुआ यह मुकाबला, इंग्लैंड में क्यों नहीं होते ऐसे मैच और भारत का कैसा है रिकॉर्ड