South Africa vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका से केप टाउन टेस्ट 10 विकेट से हार गई. फॉलो ऑन खेलते हुए उसने दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद के शतक और बाबर आजम के अर्धशतक के बूते 478 रन बनाए लेकिन जीत तो दूर मैच ड्रॉ तक नहीं हो पाया. यह पाकिस्तान की साउथ अफ्रीका में लगातार नौवीं टेस्ट हार रही. 2007 में पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट जीतने के बाद से पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका में सिवाय हार के कुछ नहीं मिला. केप टाउन टेस्ट गंवाने के बाद तो पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में बहुत ही खराब रिकॉर्ड हो गया है. इन दोनों देशों में उसे 1999 के बाद से केवल एक जीत मिली है जो 30 टेस्ट में आई है. बाकी के 29 मैच में पाकिस्तान हारा है.
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में पिछले 20 के 20 टेस्ट में हार मिली है. यह टीम एक ड्रॉ तक हासिल नहीं कर सकी है. अगर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के आंकड़े भी जोड़ लिए जाएं तब पाकिस्तान SENA देशों में पिछले 22 में से 19 टेस्ट हार चुका है. एक जीत उसे 2018 में इंग्लैंड में मिली थी और दो टेस्ट ड्रॉ हुए थे. पाकिस्तानी टीम 1999 से अभी तक 11 बार ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुकी है और इस दौरान केवल एक टेस्ट जीता है. इसके तहत ऑस्ट्रेलिया में उसे 1999 से अभी तक लगातार 17, साउथ अफ्रीका में 2007 से अभी तक लगातार नौ टेस्ट में हार मिली है. यह टेस्ट इतिहास में किसी भी मेहमान टीम की लगातार हार के दो सबसे बड़े सिलसिले हैं.
पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में कैसा है टेस्ट रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार नवंबर 1995 में टेस्ट जीता था. तब उसने सिडनी में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम को 74 रन से हराया था. पाकिस्तान को यह जीत वसीम अकरम की कप्तानी में मिली थी. यह टीम 1956 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है और उसने अभी तक वहां पर कुल चार टेस्ट ही जीते हैं. अभी तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी नहीं मिली है.
पाकिस्तान का इंग्लैंड-न्यूजीलैंड में टेस्ट रिकॉर्ड
पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड देखा जाए तो उसने यहां पर भी अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इस देश में उसने दो ही टेस्ट अभी तक जीते हैं. 1994 से पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका जा रही है. न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. यहां पर उसे सात बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी मिली है. इंग्लैंड में पाकिस्तान ने तीन बार टेस्ट सीरीज जीती है.
ये भी पढ़ें